
Lucknow Crime News
Lucknow Crime News
शाहरुख पठान, लखनऊ
Lucknow Crime News : राजधानी लखनऊ में एक पत्नी ने अपने अवैध संबंधों के चलते पति की हत्या अपने 2 प्रेमियों के साथ मिलकर कर दी । सोची समझी साजिश के तहत पहले पति को खाने में नशीली/नींद की दवाइयां दी और पति के बेसुध हो जाने पर 2 प्रेमीयों ने उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने पत्नी सहित उसके 2 प्रेमीयो को गिरफ्तार कर लिया है…..
Lucknow Crime News : घटना मलिहाबाद के कुशभरी गांव की है….जहां 35 वर्षीय प्रदीप रैदास अपनी पत्नी रेखा और तीन बच्चों के साथ रहता था। सुबह तकरीबन 4 बजे रेखा ने परिजनों को सूचना दी की रात में कुछ लोग कमरे में आए और उसके पति प्रदीप की हत्या का फरार हो गए। तत्काल सूचना मलीहाबाद पुलिस को दी गई…
मौके पर पुलिस और तमाम ग्रामीण पहुंचे और पड़ताल शुरू की गई। मृतक के पिता और बड़े भाई ने पुलिस को बताया कि इस हत्या के पीछे बहु रेखा का हाथ हो सकता है।लिहाजा पुलिस ने रेखा को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो प्रदीप की हत्या का सनसनीखेज खुलासा हुआ ।
Lucknow Crime News
पुलिस के मुताबिक रेखा के गांव के ही सोनू पाल और और राजू रैदास से अवैध संबंध थे। जिसकी जानकारी पति और परिजनों को हो गई जिसका विरोध किया गया। पुलिस ने बताया कि बीती रात रेखा ने पति प्रदीप को खाने में नशीली गोलियां खिला दी और जब वो नशे में गहरी नींद सो गया तो अपने प्रेमी सोनू और राजू को कमरे में बुला लिया.. इसके बाद सोनू ने प्रदीप के पैर पकड़े और राजू ने कुल्हाड़ी से प्रदीप के गले को काट डाला रेखा कमरे में खड़ी होकर पति का कत्ल होते देखती रही।
Sagar MP News : ओलों ने मचाई तबाही, मूंग सोयाबीन एवं सब्जी की फसलें पूरी तरह चौपट
पूछताछ में ये भी खुलासा हुआ की खुद पति की हत्या की साजिश रेखा ने रची थी। बहरहाल पुलिस ने हत्यारिन पत्नी रेखा और उसकी प्रेमी सोनू और राजू को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने वो कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली है जिससे प्रदीप को मौत के घाट उतारा गया। जिस वक्त प्रदीप की हत्या की गई उस वक्त उस कमरे में उसके तीनों बच्चे भी सोए हुए थे पुलिस अब यह पता लग रही है कि क्या बच्चों को भी नशीली दवाइयां दी गई थी।