
Lormi News : नाले में मिली बुजुर्ग बैगा आदिवासी पति पत्नी की लाश
Lormi News : लोरमी : बुजुर्ग बैगा आदिवासी पति पत्नी की लाश नाले में मिली लोरमी के वन ग्राम महामाई के घिशौनी का मामला परिजनो ने खुड़िया चौकी में सूचना दी
खुड़िया पुलिस मौके स्थल पर पहुंच कर जांच में जुटी महज घर से 50 मीटर दूर नाले में मिली पति पत्नी की लाश ग्राम महामाई में दहशत एवम् सनसनी फैला
लोरमी के वन ग्राम महामाई में एक बुजुर्ग बैगा आदिवासी पति-पत्नी की लाश नाले में मिली है, जिससे क्षेत्र में दहशत और सनसनी फैल गई है।
Lormi News
यह घटना महज 50 मीटर की दूरी पर स्थित नाले में हुई, और परिजनों ने खुड़िया चौकी में इसकी सूचना दी है।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
Punjab Cabinet Sapath : पंजाब में आज 5 नए चेहरे मंत्री पद की शपथ लेंगे
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है, और पुलिस हत्या या दुर्घटना के पहलुओं की जांच कर रही है। इस घटना ने स्थानीय समुदाय में चिंता बढ़ा दी है, और पुलिस तेजी से मामले को सुलझाने की कोशिश कर रही है।