
LOKSABHA ELECTION UPDATE
लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आ चुके हैं इस चुनाव में किसी भी एक पार्टी को प्रत्यक्ष बहुमत नहीं मिला है | हालांकि चुनाव में एनडीए को 293 सीट के साथ बहुमत मिला तो वही कांग्रेस की नेतृत्व वाली INDI गठबंधन को 234सीटे मिली| इसी बीच कल शाम यह खबर आई कि 5 जून को इंडिया गठबंधन और एनडीए दोनों अपने घटक दलों के साथ दिल्ली में आज मीटिंग करने वाली है जिसको लेकर सभी दल के नेता धीरे-धीरे दिल्ली पहुंच रहे हैं|
Lok Sabha Election Results 2024 : दिल्ली में आज बड़ी हलचल, नीतीश-नायडू किंग मेकर?….कौन बनाएगा सरकार?…..
LOKSABHA ELECTION UPDATE
इसी बीच बिहार के मुख्यमंत्री एवं जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार भी दिल्ली जा रहे थे वो फ्लाइट में सफर कर रहे थे उसी फ्लाइट में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव भी सफर कर रहे थे खास बात यह है की दोनों की सीटे आगे पीछे ही थी और उनकी यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसको लेकर राजनीतिक गलियारों में यह बात तेजी से फैल रही है की क्या नीतीश कुमार फिर से INDI गठबंधन में शामिल हो सकते हैं ??
LOKSABHA ELECTION UPDATE
आपको बता दें लोकसभा चुनाव से पूर्व नीतीश कुमार एनडीए में शामिल नहीं थे और उन्होंने ही सभी विपक्षी पार्टियों को एकजुट कर इंडिया गठबंधन बनाया था जिसमें वर्तमान में एनडीए की साथ ही चंद्रबाबू नायडू की पार्टी TDP भी शामिल थी पर वक्त के साथ नीतीश कुमार और टीडीपी ने अपने रास्ते INDI गठबंधन से अलग होकर बीजेपी के नेतृत्व वाली NDA में शामिल हो गए |
क्या है NDA में सीटो का गणित
वर्तमान में एनडीए के पास लोकसभा चुनाव 2024 में 293 का बहुमत वाला आंकड़ा है ,जिसमें 239 सीटों पर बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी है तो वही दूसरे और तीसरे नंबर पर क्रमशः TDP और जेडीयू है जिनकी सीटों को मिला दिया जाए तो 29 सीटो इन दोनों के पास है जो कि वर्तमान में एनडीए के लिए एक बहुत बड़ा आंकड़ा है अगर यह दोनों INDI गठबंधन में चले जाते हैं तो NDA बहुमत के आकडे से दूर हो जायेगी पर ये दोनों पार्टियां INDI गठबंधन को बहुमत के जादुई आंकड़े तक पहुचाने में असमर्थ है |