
Lok Sabha Elections 2024 Special
Lok Sabha Elections 2024 Special :
Lok Sabha Elections 2024 Special: चुनावी माहोल में हेलीकॉप्टर की डिमांड काफी बढ़ गई है. मांग बढ़ने के साथ ही हेलीकॉप्टर कंपनियों की कमाई भी कई गुना बढ़ गई है
Sitapur Assembly News : चुनाव आयोग के नियमों को ठेंगा दिखाते हुए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता…देखें वीडियो
Lok Sabha Elections 2024 Special: पांच साल के भीतर ही हेलीकॉप्टर से प्रचार करने वाले नेताओं की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिली है. साल 2019 के मुकाबले 2024 में हेलीकॉप्टर की मांग एक तिहाई बढ़ गई है.
मांग इतनी ज्यादा है कि हेलीकॉप्टर की संख्या कम पड़ गई है. वैसे तो आम तौर पर हेलीकॉप्टर का किराया डेढ़ लाख से ढाई लाख रुपए तक होता है..

लेकिन मौसम चुनावी है तो हेलीकॉप्टर कंपनियों ने मौके का फायदा उठाना शुरू कर दिया. अब आलम ये है कि एक-एक घंटे का किराया 4-4 लाख रुपए तक पहुंच गया है..
Ujjain Mahakal Mandir : महाकाल मंदिर में 6 दिवसीय सोमयज्ञ का होने जा रहा भव्य शुभारंभ….
सामान्य तौर पर हेलीकॉप्टर और चार्ट्ड प्लेन का क्या किराया होता है…ये भी जान लेते हैं . चार्टर्ड विमान के लिए किराया करीब 4 से 5 लाख रुपए प्रति घंटे…
यानी एक मिनट का खर्च 8 हजार रुपए से भी ज्यादा है. जबकि दो इंजन वाले हेलीकॉप्टर के लिए 1.5 लाख से 1.7 लाख रुपए होते हैं .
देश भर में करीब 250 हेलीकॉप्टर है…इनमें से 100 से सवा सौ का इस्तेमाल तो सिर्फ लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए किया जा रहा…लेकिन 543 लोकसभा क्षेत्रों में फैले देश भर में सिर्फ उड़नखटोले से प्रचार करना महंगा साबित हो रहा.