Lok Sabha election candidate list : लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण के लिए नामांकन आज समाप्त हो रही है. पहले चरण के लिए वोटिंग 19 अप्रैल को होगा. इसी बीच शिवसेना ने भी अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी.
लोकसभा चुनाव के लिए शिवसेना की ओर से जारी की गई पहली सूची में 16 नामों की घोषणा की गई है. इसमें बुलढाणा से नरेंद्र खेडेकर को चुनावी मैदान में उतारा है. https://asiannewsbharat.com/2024/03/27/lok-sabha-election-2024
जबकि यवतमाल-वाशिम सीट से संजय देशमुख और मावल से संजोग वाघेरे- पाटिल को शिवसेना (यूबीटी) ने अपना उम्मीदवार बनाया है. जबकि सांगली से चंद्रहार पाटिल, हिंगोली से नागेश पाटिल आष्टीकर, संभाजीनगर से चंद्रकांत खैरे और धारशीव से ओमराजे निंबालकर को टिकट दिया है.
वहीं जिस सीट से कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने टिकट मांगा था शिवसेना से उस सीट से अमोल कीर्तिकर को चुनावी मैदान में उतारा है. बता दें कि संजय निरुपम ने मुंबई की उत्तर पश्चिम लोकसभा सीट से टिकट मांगा था.
इन नेताओं पर जताया भरोसा
इनके अलावा शिवसेना ने भाऊसाहेब वाघचौरे पर भरोसा जताया है. उन्हें शिर्डी सीट से चुनावी मैदान में उतारा है. जबकि नासिक सीट से राजाभाऊ वाजे और रायगढ से अनंत गीते को टिकट दिया है.
जबकि विनायक राउत को सिंधुदुर्ग-रत्नागिरी लोकसभा सीट से टिकट दिया है. ठाणे से राजन विचारे, मुंबई उत्तर पूर्व से संजय दिना पालिट, मुंबई दक्षिण से अरविंद सावंत और परभणी लोकसभा सीट से संजय जाधव को चुनावी मैदान में उतारा है.
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.