
Lok Sabha Election 2024 : जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिखाई जन चेतना रैली को हरी झंडी
नरसिंहपुर
आयुष मंडलोई
Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा निर्वाचन- 2024 के मद्देनजर जिले में मतदाता जागरूकता अभियान- स्वीप के अंतर्गत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी शीतला पटले और जिला नोडल अधिकारी व सीईओ जिला पंचायत दलीप कुमार के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत आज स्टेडियम ग्राउंड से जन चेतना रैली निकाली गई।

Lok Sabha Election 2024 : वही जिला निर्वाचन अधिकारी ने जन चेतना रैली को सम्बोधित करते हुए मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई वही रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

यह रैली स्टेडियम ग्राउंड से नगरपालिका चौराहा, सुभाष पार्क चौराहा व अष्टांग चौराहा का भ्रमण करते हुये इसी रूट में वापिस स्टेडियम ग्राउंड पर समाप्त हुई। वही कार्यक्रम के अंतर्गत महिलाओं, खिलाड़ियों एवं नव मतदाताओं को जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा नैतिक मतदान की शपथ भी दिलाई गई।