
Dhamtari News: धमतरी जिले के कुरुद ब्लॉक के ग्राम सिर्री में आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व अध्यक्ष लिलेंद्र देवांगन (रानू ) ने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों, पटाखों की आतिशबाजी और जोशपूर्ण नारों के साथ उनका भव्य स्वागत किया।
गांव के उज्ज्वल भविष्य के लिए आंदोलन जारी रहेगा – रानू
जनसभा को संबोधित करते हुए लिलेंद्र देवांगन (रानू) ने गांव के विकास और जनहित से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि सिर्री गांव का भविष्य अंधकार में है, जिसे उजागर करना बेहद जरूरी है। उन्होंने गांववासियों को आश्वासन दिया कि वे हमेशा उनके अधिकारों के लिए संघर्षरत रहेंगे और हर संभव प्रयास करेंगे ताकि गांव की समस्याओं का समाधान हो सके।
उन्होंने कहा, “मैंने गांव की भलाई के लिए कई आंदोलनों का नेतृत्व किया है और आगे भी करता रहूंगा। गांव की सेवा मेरा पहला कर्तव्य है, और मैं इसे पूरी ईमानदारी से निभाऊंगा।”
सरपंच पद के लिए करेंगे चुनाव प्रचार, गांववासियों से मांगा समर्थन
सभा के दौरान लिलेंद्र देवांगन (रानू) ने ग्राम सरपंच पद के लिए चुनाव लड़ने की घोषणा की। उन्होंने अपने संकल्प पत्र में गांव के विकास से जुड़े कई महत्वपूर्ण वादे किए और समर्थन की अपील की। उन्होंने बताया कि यदि वे सरपंच चुने जाते हैं, तो निम्नलिखित कार्यों को प्राथमिकता देंगे:
गांव की सुरक्षा: प्रत्येक प्रमुख स्थान पर CCTV कैमरे लगाए जाएंगे, जिससे अपराध और असामाजिक गतिविधियों पर रोक लग सके।
डिजिटल सुविधा: हर चौक-चौराहे पर मुफ्त WiFi की सुविधा दी जाएगी, जिससे विद्यार्थी और युवा डिजिटल युग से जुड़े रहेंगे।
स्वच्छता अभियान: हर गली-मोहल्ले में डस्टबिन लगाए जाएंगे और सफाई व्यवस्था को मजबूत किया जाएगा।
युवा सशक्तिकरण: हर साल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा और बेरोजगार युवाओं को निजी कंपनियों में नौकरी दिलाने के प्रयास किए जाएंगे।
महिला सशक्तिकरण: महिलाओं को सिलाई-कढ़ाई, ब्यूटी पार्लर और अन्य स्वरोजगार प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाया जाएगा।
सामाजिक सहयोग: नवजात शिशु के जन्म पर छठी कार्यक्रम के लिए आर्थिक सहायता, शादी में विवाह अनुदान और किसी की मृत्यु होने पर परिवार को आर्थिक मदद दी जाएगी।
गांव को समृद्ध और आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प
सभा के अंत में रानू ने गांववासियों से अपील की कि वे उन्हें नेता नहीं, बेटा समझकर समर्थन दें। उन्होंने कहा, “मेरे ऊपर मेरे गांव का भरोसा है, और मैं इस विश्वास को कभी नहीं तोड़ूंगा। मेरा सपना है कि सिर्री को स्वच्छ, सुरक्षित, डिजिटल और आत्मनिर्भर गांव बनाया जाए। यह सपना अकेले मेरा नहीं, बल्कि हम सबका है।”
सभा के दौरान गांववासियों ने भी उनके संकल्प और नेतृत्व क्षमता की सराहना की। लोग बड़ी संख्या में उनके समर्थन में आगे आए और गांव के विकास के लिए उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने का वचन दिया।
1 thought on “ग्राम सिर्री में लिलेंद्र देवांगन (रानू ) ने भरी हुंकार, विकास के लिए लिया संकल्प”