
Nagari Sihawa : तेंदुआ ने 3 साल के बच्चे को बनाया अपना शिकार
Nagari Sihawa : नगरी सिहावा: रिजवान मेमन : धमतरी जिले में तेंदुआ का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है… एक बार फिर तेंदुआ ने 3 साल के बच्कोचे अपना शिकार बनाया है..
आदमखोर तेंदुआ मासूम बच्चे को उठाकर अपने साथ ले गया… वही इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है और लोगों में दहशत का माहौल है…
दो जिले की पुलिस और वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी बच्चे की तलाश में कर रही है… बताया जा रहा है कि ग्राम बिरगुड़ी वन परिक्षेत्र के ग्राम कोरमुड़ में 3 साल का बच्चा घर के आंगन में हाथ धोने गया था…
Nagari Sihawa
तभी अचानक एक आतंकी तेंदुआ आ गया और बच्चे को उठाकर अपने साथ पास के जंगल ले गया… सूचना मिलने पर बिरगुड़ी वन परिक्षेत्र के अधिकारी कर्मचारी और सिहावा पुलिस मौके पर पहुंची…
जिसके द्वारा बच्चे का तलाश किया जा रहा है…लेकिन 24 घंटे बीत जाने के बाद भी बच्चे का शव नहीं मिला है… वही इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है।