
सिराज की गेंद पर लाबुशेन को लगी गंभीर चोट, बॉक्सिंग डे टेस्ट में फिर हुआ नोक-झोंक.....
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में जबरदस्त रोमांच देखने को मिला। इस मैच में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए भारत की उम्मीदें जुड़ी हुई हैं। पहले दिन के खेल में जहां युवा ओपनर सैम कोस्टांस ने धमाकेदार फिफ्टी जड़कर भारतीय गेंदबाजी को परेशान किया, वहीं रवींद्र जडेजा ने उन्हें आउट करके भारत की वापसी करवाई।
इस मुकाबले में एक बार फिर मोहम्मद सिराज और मार्नस लाबुशेन के बीच नोंक-झोंक का सिलसिला जारी रहा, जो पहले भी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान चर्चा में रहा था। इस बार सिराज की एक गेंद लाबुशेन के लिए खतरनाक साबित हुई।
सिराज के 33वें ओवर की पहली गेंद पर लाबुशेन को हल्की चोट लगी, और जैसे ही वह संभलने की कोशिश कर रहे थे, अगली गेंद उनके लिए और भी दर्दनाक साबित हुई। 140 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गेंद सीधा लाबुशेन के पैरों के बीच जा लगी, जिससे वह दर्द से कराह उठे। फीजियो मैदान में दौड़े लेकिन चोट इतनी गंभीर थी कि वह तुरंत कुछ नहीं कर सके। कुछ समय तक असहज रहने के बाद लाबुशेन ने बल्लेबाजी जारी रखी, लेकिन उस स्थान पर चोट का निशान साफ दिख रहा था।
इससे पहले भी सिराज और लाबुशेन के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला था, और इस बार भी दोनों के बीच की यह नोंक-झोंक मैच के रोमांच को और बढ़ा रही थी।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.