Check Webstories
Kumar Vishwas Program : गाडरवारा : डॉ कुमार विश्वास एवं अन्य कवियों की कविताओं ने समां बांधा,खुशी से झूम उठे दर्शक देश के सुप्रसिद्ध कवि डॉ विश्वास कुमार अन्य कवियों ने कार्यकम में की शिरकत कवि कुमार विश्वास की कविता *कोई दीवाना कहता है, कोई पागल समझता है; सुनते ही झूम उठे श्रोता
नरसिंहपुर जिले से 40 Km दूर रुद्र मैदान पुराना कॉलेज ग्राउंड गाडरवारा में आयोजित 68 वी राष्ट्रीय शालेय कबड्डी प्रतियोगिता के दौरान कवि सम्मेलन आयोजित हुआ।
इसमें प्रसिद्ध कवि डॉ. कुमार विश्वास भी आए। साथ ही देश-प्रदेश के कई अन्य कविओं ने भी शिरकत की। कवि सम्मेलन रविवार को रात 9 बजे से शुरू हुआ। कुमार विश्वास जैसे ही मंच पर पहुंचे, श्रोता ‘कोई दीवाना कहता है
कोई पागल समझता है’… गुनगुनाने लगे। सम्मेलन में बड़ी संख्या में श्रोता पहुंचे हैं। डॉ. विश्वास ने कहा कि देश के नेताओं को मेरी कविताएं पसंद नहीं आती है। यहां कोई मंत्री, विधायक नहीं है। सिर्फ श्रोता हैं।
जितनी तालियां बजेगी, उसे मैं प्रसाद समझूंगा। मंच पर प्रसिद्ध कवि विनीत चौहान राजस्थान , प्रीति पांडे यूपी, दिनेश बावरा मुंबई, सुदीप भोला जबलपुर,साथ ही दिल्ली से आए रमेश मुस्कान, कवियों ने एक से बढ़कर एक कविता पाठ किया कार्यक्रम रात 1.बजे तक सम्मेलन चला।
करीब आधे घंटे तक डॉ. विश्वास ने कविताएं सुनाईं और श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कवि सम्मेलन के अंत में डॉ कुमार विश्वास ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि गाडरवारा विश्व प्रसिद्ध दार्शनिक ओशो रजनीश व महर्षि महेश
योगी एवं दादा धोनी वालों की नगरी है मैं यहां आकर अपने आप को धन्य महसूस करता हूं, गाडरवारा में उन्हें जनता का भरपूर प्यार, स्नेह, एवं आशीर्वाद मिला उन्होंने मार्च, अप्रैल के महीने में दोबारा तीन-चार दिन के लिए गाडरवारा आने की बात कही,
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.