Korba Accident News तेज रफ्तार कार 25 फिट नीचे गहरी खाई में गिरी, चालक की मौत...
Korba Accident News : कोरबा : तेज रफ्तार कार 25 फिट नीचे गहरी खाई में गिरी,,,वाहन चला रहे चालक की घटना स्थल पर हुई दर्दनाक मौत दूसरा जिंदगी और मौत से जूझ रहा है
घटना की सूचना पर पहुची 112 की टीम ने काफी मशकत के बाद वाहन में फंसे चालक के शव को बाहर निकाला वही घायल को अस्पताल के लिए रवाना किया गया,,,भिलाई से अम्बिकापुर जा रहे थे
कार सवार दोनों दोस्त,,,अम्बिकापुर में ऑटो डील का काम करते है जहां वाहन खरीद कर वापस लौट रहे थे,,,,मृतक अंकित कुमार अम्बिकापुर लमनाकला निवासी घायल विवेक चंद
दोनों एक ही गांव के रहने वाले,,,तेज रफ्तार बना हादसे का कारण,,, कटघोरा अंबिकापुर नेशनल हाईवे मदनपुर घाट पर घटी घटना, सूचना पर पहुंची मोरगा थाना पुलिस जांच में जुटी..
