
Korba Accident News : 20 फिट नीचे खाई में जा गिरा यात्रियों से भरी बस
Korba Accident News : कोरबा : यात्रियों से भरी जनता बस और ट्रेलर वाहन में हुई जबरजस्त भिड़ंत हादसे के बाद 20 फिट नीचे खाई में जा गिरा यात्रियों से भरी बस और ट्रेलर वाहन
हादसे के बाद मचा हड़कप चीखपुकार मचाने लगे यात्री खाई में बस के ऊपर ट्रेलर वाहन गिरने से यात्री बस के अंदर फंसे
घटना की सूचना पर पहुंची मोरगा चौकी प्रभारी नवीन पटेल पहुचे मौके पर यात्रियों को निकाल बाहर बस के अंदर एक युवती फंस गई है जिसका रेस्कयू किया जा रहा है।
चौकी प्रभारी नवीन पटेल ने बताया कि गैस कटर और अन्य उपकरणों से काटा जा रहा है जिसका रेस्क्यू अभी जारी हैमोरगा चौकी क्षेत्र अंतर्गत तारा घाटी के पास घटी घटना