
Kondagaon News : पुलिस अभिरक्षा से आरोपी फरार, 3 पुलिसकर्मी निलंबित
Kondagaon News : कोंडागांव : पुलिस अभिरक्षा से आरोपी फरार, तीन पुलिसकर्मी निलंबित: थाना केशकाल के एनडीपीएस एक्ट के मामले में आरोपी सूरज भतरा पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया है, जिसके चलते पुलिस अधीक्षक वाय.अक्षय कुमार द्वारा तीन पुलिसकर्मियों को कर्तव्य में लापरवाही और अनुशासनहीनता के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सूरज भतरा को जेल दाखिल कराने ले जाते समय आरक्षक बुधराम नेताम, विजय नेताम और डीएसएफ हरेन्द्र शोरी की सुरक्षा में फरार हो गया। इस गंभीर घटना के बाद पुलिस अधीक्षक ने तत्पर कार्रवाई करते हुए तीनों पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
निलंबन आदेश के तहत उक्त पुलिसकर्मियों का मुख्यालय रक्षित केन्द्र कोण्डागांव रहेगा, और उन्हें निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा। मामले की प्रारंभिक जांच के लिए थाना प्रभारी धनोरा, राजकुमार शोरी को 7 दिनों के भीतर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। इस घटना के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है और फरार आरोपी की तलाश जारी है।
Check Webstories