कोंडागांव आलोर गुफा मंदिर : कोंडागांव : आलोर के पहाड़ों की गुफा पर स्थित साल में एक बार खुलने वाला माँ लिंगेश्वरी मंदिर के मंदिर का द्वार इस साल 18 सितंबर 2024 दिन बुधवार को खुलेगा ।
जिसका निर्णय मंदिर सेवा समिति के सदस्यों द्वारा बैठक कर लिया गया हैं । बताया जाता है कि निसंतान दम्पत्ति माँ लिंगेश्वरी के दर्शन के लिए पूरे देश भर से यहां दर्शन करने पहुँचते है।
मान्यता है कि लिंगाई माता के मंदिर में दर्शन करने से हर साल सैकड़ो निःसंतान दंपत्तियों की मनोकामना पूरी होती है। दरअसल इस मंदिर में खीरा चढ़ाया जाता है
जिससे पुजारी प्रसाद के रूप में दम्पति को देते हैं। यह प्रसाद पति पत्नी उसी स्थान पर बैठ कर खाते हैं जिससे उन सभी की मनोकामना पूरी होती है । देखें पूरी रिपोर्ट…
कोंडागांव आलोर गुफा मंदिर
देवताओं की धार्मिक आस्था के लिए पूरे विश्व में प्रख्यात बस्तर की खूबसूरत वादियों में शिवलिंग के अवतार में माता लिंगेश्वरी विराजमान है।
जो कोंडागांव जिले के फरसगांव ब्लॉक अंतर्गत ग्राम झाटीबन आलोर के पहाड़ों के बीच एक गुफा में विराजित हैं। जहां हर वर्ष पूरे देश भर से हजारों की संख्या में भक्त अलग-अलग राज्यों से मन्नत की कामना लिए दर्शन करने आते है।
अधिकांश निसंतान दंपती संतान की प्राप्ति के लिए माता के दर्शन करने आते हैं । इस बार श्रद्धालुओं के लिए यहाँ मंदिर का द्वार 18 सितंबर बुधवार को खोला जाएगा
और सभी श्रद्धालुओं को मंदिर के बाहर से ही माता के दर्शन करने होंगे। श्रद्धालुओं को माता लिंगेश्वरी मेला का बड़ी बेसब्री से इंतजार रहता है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.