
Khargone News मोबाइल चलाने से रोकने पर नाराज छात्र ने उठाया आत्मघाती कदम
Khargone News : खरगोन : छात्र ने अपने जीजा को फोन लगाकर जाम गेट बुलाया समझाईस के बाद भी नही मानी बात अचानक लगा दी छलांग मोबाइल चलाने से रोकने से नाराज छात्र ने उठाया आत्मघाती कदम।
पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम के बाद शव परिजनों को सौपा ।आजकल मोबाइल की लत कितनी आत्मघाती हो गई है । इसका बड़ा उदाहरण आज एक 12 वी कक्षा के छात्र को क्लास रूम में फोटो लेने व मोबाइल चलाने से रोखने पर
नाराज छात्र ने आज 11 बजे के लगभग जाम गेट से छलांग लगा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी प्रत्यक्षदर्शियों व मृतक छात्र के जीजा राजा निवासी सोमाखेड़ी ने जानकारी देते हुए बताया कि मुझे मेरे साले ने फोंन लगाकर सूचना दी
की आप मंमी पापा को जाम गेट पर लेकर आ जाओ में जाम गेट से कूदकर आत्महत्या करूंगा मेने बहुत पूछा लेकिन उसने कोई कारण नही बताया में तुरंत जाम गेट पहुचा व मेरे साले राज ओसारी को बहुत समझाया मेने व मेरे साले के
दोस्तो ने भी बहुत समझाया वही जाम गेट के सुरक्षा कर्मियों सहित सब समझाते रहे लेकिन वो पास नही आने व पास आए तो कूदने की धमकियां देने लगा जिससे हम भी डर गए उससे बार बार पूछने पर भी कोई कारण नही बताया व
मोबाइल रखकर अचानक वह नीचे कूद गया ।कूदने के तुरन्त बाद उसे खाई से निकाल कर तत्काल मंडलेश्वर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।वही खबर लगते ही आसपास के समाज के
रिश्तेदार अस्पताल पहुँच गए वही पिता राजू ने बताया की मेरा एक लौता पुत्र था उसने ऐसा कदम क्यो उठाया समझ मे नही आ रहा। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है वही मंडलेश्वर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। प्राप्त जानकारी के
अनुसार जाम गेट से 18 किमी दूर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुलावड़ छात्र में 12 वी कक्षा में अध्ययनरत था छात्र का नाम राज पिता राजू ओसारी उम्र 17 वर्ष निवासी काकड़खोदरी भकलाय का रहने वाला था जानकारी के
अनुसार बालक बुधवार को स्कूल में मोबाइल चला रहा था व फ़ोटो सेल्फी सेल्फी ले रहा था। शिक्षक ने राज को सेल्फी लेते देखा तो उसे मोबाइल स्कूल में नहीं लाने की समझाइश दी व पढ़ाई पर ध्यान देने का कहा
जिस पर राज स्कूल से हॉस्टल चला गया। जिसके बाद शिक्षक ने इस बात से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुलावड़ के प्राचार्य के.सी. सांड को अवगत करवाया। प्राचार्य ने छात्र के पिता और चाचा को स्कूल बुलवाया।
लेकिन उनके समझाने का भी असर नहीं हुआ और चाचा के सामने ही राज हॉस्टल से भाग गया। बाद में उसे शाम तक ढूंढ़कर वापस होस्टल लाया गया। गुरुवार सुबह से फिर भागा छात्रराज के साथ पढ़ने वाले छात्र संदीप ओसारी ने बताया
कि सुबह से हॉस्टल में राज ने पोहा का नाश्ता किया। जिसके बाद वह फिर हॉस्टल से भाग गया। प्राचार्य सांड ने बताया गुरुवार की सुबह 7 बजे हॉस्टल से राज के जाने के बाद उसका पीछा करते हुए हॉस्टल अधीक्षक प्रकाश गिरवाल जाम
Chhath Puja 2024 : देशभर में छठ पर्व की धूम, सूर्य देव को दिया जा रहा अंतिम अर्घ्य…..
गेट तक पहुंच गए थे। इस बीच छात्र के परिजन को सूचना देकर बुला लिया था छात्र के जीजा ओर उसके दोस्तों व गेट के सुरक्षा कर्मियों ने भी बहुत समझाया लेकिन छात्र नहीं माना और गेट से कूद उसने सबके सामने आत्महत्या कर ली।