
Khargone MP News : घोड़े पर सवार हो कर चुनावी सभा लेने पहुँच रहे उम्मीदवार....वीडियो वायरल
Khargone MP News
खरगोन, भारत पटेल
Khargone MP News : खरगोन जिले के नागझिरी गांव मे प्रदेश के पूर्व मंत्री विधायक बालकृष्ण पाटीदार घोड़े पर सवार होकर चुनावी सभा लेने पहुंचे। खरगोन लोकसभा चुनाव संयोजक बालकृष्ण पाटीदार ने एक बार फिर घोडे को ग्रामीणो के बीच नचाकर जहाॅ खूब सुर्खिया बटोरी वही ग्रामीणो के बीच आकर्षण का केन्द्र रहे।
Section 144 on polling booth : भोपाल के पोलिंग बूथ पर धारा 144 लागू….
Khargone MP News : भगवानपुरा विधानसभा क्षेत्र के नागझिरी में शक्ति केंद्र पथ पर लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी उम्मीदवार गजेन्द्र पटेल के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करने और पीएम नरेन्द्र मोदी की 7 मई को खरगोन नवग्रह मेला मैदान पर चुनावी सभा का निमंत्रण देने
पूर्व मंत्री बालकृष्ण पाटीदार पहुंचे थे। इस दौरान गांव के बहार से ही सैकडो लोगो के साथ गांव में घुडसवारी करते पाटीदार पहुंचे। इस दौरान घोडे को जमकर नचाकर अलग अन्दाज में पूर्व मंत्री खरगोन विधायक बालकृष्ण पाटीदार नजर आये। पाटीदार ग्रामीणो के बीच आकर्षण का
Khargone MP News
केन्द्र रहे।70 वर्षीय बुजुर्ग बीजेपी नेता विधायक बालकृष्ण पाटीदार का घोडे को नचाने और घुडसवारी के दौरान अलग जज्बा दिखाई देता है। उम्र कही भी आडे आते दिखाई नही देती है। बालकृष्ण पाटीदार को घोडे को नचाने और घुडसवारी का शौक है।
13 मई के नजदीक आते बीजेपी ने अब पूरी ताकत झौक दी है। 7 मई को पीएम नरेन्द्र मोदी के खरगोन नवग्रह मैदान पर बीजेपी उम्मीदवार गजेन्द्र सिह पटेल के समर्थन में चुनावी सभा को लेकर बालकृष्ण पाटीदार ने लोकसभा चुनाव संयोजक के नाते अब रोज नुक्कड सभा ले रहे
Rashifal Today 2 May 2024 : सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन…पढ़े दैनिक राशिफल
है। आज रात में खरगोन से 15 किलोमीटर दूर नागझिरी पहुंचे थे बालकृष्ण पाटीदार, इस दौरान ग्रामीणो ने फूल बरसाकर आतिशबाजी कर बालकृष्ण पाटीदार का स्वागत किया।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.