
Khandwa Madhya Pradesh
Khandwa Madhya Pradesh : छुट्टियों के दिनों में पालीवाल परिवार के बच्चे प्रतिदिन कर रहे हैं रामचरितमानस पाठ का वाचन, सीख रहे हैं संस्कार
खंडवा मध्यप्रदेश,ओपी श्रीवास
Khandwa Madhya Pradesh : आज के आधुनिक एवं मोबाइल युग में हमारे बच्चों को स्कूली शिक्षा के साथ धर्म संस्कृति के संस्कारों की भी आवश्यकता है ताकि वे भटके नहीं और सदमार्ग पर चलते रहे
Sonbhadra UP News : ४ हेरोईन तस्कर गिरफ्तार….पुलिस की सफलता
Khandwa Madhya Pradesh : समाजसेवी सुनील जैन ने बताया खंडवा के 13 वर्ष की आयु के अथर्व पालीवाल जोकि अशोक पालीवाल के छोटे भाई लोकेश पालीवाल के पुत्र हैं 22 अप्रैल से स्कूल की छुट्टियां लगते ही श्रीरामचरितमानस का नियमित सुबह डेढ़ घंटा एवं शाम को डेढ़ घंटा पाठ कर रहे हैं
रामचरितमानस उन्होंने हिंदी अनुवाद सहित 19 मई को श्री रामायण जी की आरती एवं राम जी की आरती के साथ पूर्ण कर ली गई है अथर्व पालीवाल की दोनों बहनों ने भी 12 वर्ष की आयु में श्री राम चरित्र मानस का पाठ कर लिया था एवं एक बहन अब गीता जी का पाठ कर रही हैं
अथर्व पालीवाल का कहना है की छुट्टियों के दिनों में हम सभी बच्चों ने अपने सनातन धर्म को समझने एवं धारण करने के लिए समय-समय पर हमारे ग्रंथो का पाठ करना चाहिए जिससे हमें ज्ञान प्राप्त होता है l अशोक पालीवाल का कहना है कि जिस प्रकार से हमारा देश सनातन की
ओर लौट रहा है हमें हिंदू को हिंदू बनाने की आवश्यकता है हमारे सामने जो चुनौतियां धर्मांतरण लव जिहाद जैसी आ रही है उनसे निपटने का एक ही माध्यम है कि अपने परिवारों में बाल्य काल से ही
बच्चों की दिशा पढ़ाई के साथ-साथ धर्म को समझने की और भी उन्हें प्रोत्साहित करें जब संस्कार परिवारों में आ जाएंगे तो इस प्रकार की समस्याओं को हम जगह पर ही समाप्त कर देंगे यही एक मार्ग है