
Kerala Fest in Bhopal
Kerala Fest in Bhopal
Kerala Fest in Bhopal : भोपाल : यूनाइटेड मलयाली एसोसिएशन के तत्वावधान में भोपाल स्थित बिट्टन मार्केट दशहरा ग्राउंड में 7 जून से तीन दिवसीय केरला फेस्ट का आयोजन होने जा रहा है। इस आयोजन का उद्देश्य प्रदेश वासियों को केरल की संस्कृति को रुबरु करवाना है।
Kerala Fest in Bhopal : गुरुवार को केरला फेस्ट की जानकारी देने के लिए एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए यूनाइटेड मलयाली एसोसिएशन के अध्यक्ष ओ.डी.जोसफ ने बताया कि केरला फेस्टिवल में केरल के व्यंजनों का खास जायका देखने को
Kerala Fest in Bhopal
मिलेगा। इस फेस्ट में केरल के विभिन्न व्यंजनों के स्टॉल लगाए जाएंगे। इस आयोजन में केरल के कलाकारों द्वारा प्राचीन कलाओं का प्रदर्शन किया जाएगा। लोकरंग के साथ ही
केरल के कलाकार हर रोज 40 मिनट तक मार्शल आर्ट का भी प्रदर्शन करेंगे। यह केरला फेस्ट का पहला साल है,अगर यह सफल रहता है तो हर साल यह आयोजन किया जाएगा।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.