
Kejriwal Is Back : अब चढ़ेगा दिल्ली और देश का सियासी पारा....
Kejriwal Is Back
Kejriwal Is Back :केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद आप सहित गठबंधन की सियासी हलचल तेज हो गई है। आप पार्टी के स्टार प्रचारक केजरीवाल के जेल से बाहर निकलने पर गठबंधन के चुनावी प्रचार को धार मिल सकती है। इस दिशा में रणनीति तैयार करने का काम भी शुरू हो गया है। इसमें अभी तक के अभियान में बड़ा बदलाव देखें को मिलेगा
Bhopal Breaking : खत्री परिवार के घर पर रेड मामले में थाना प्रभारी अशोका गार्डन सस्पेंड…जानें मामला
Kejriwal Is Back :जेल से रिहाई को आप की बड़ी जीत बताते हुए पार्टी प्रचार अभियान को आगे लेकर जाएगी । शुक्रवार शाम तिहाड़ जेल के सामने इसका नजारा भी दिखाई पड़ा। बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के पहुंचने से अंतरिम जमानत पर रिहाई को आप ने शक्ति प्रदर्शन में तब्दील कर दिया। वहीं, पार्टी कार्यालय ने लेकर मुख्यमंत्री आवास तक जश्न मनाया गया।
CM Sai Orissa Visit : उड़ीसा चुनाव पर भाजपा का फोकस….
दिल्ली समेत दूसरे राज्यों में वे भावनात्मक तौर से अपने अभियान को आगे बढ़ाती रहीं। अब केजरीवाल के बाहर निकलने से अभियान में तेजी लाने की आप समर्थकों को उम्मीद है। आक्रामक शैली के लिए मशहूर केजरीवाल के हाथ में अभियान होने से माना जा रहा है कि चुनाव अब जोर पकड़ेगा।