
kaushambi Crime News
kaushambi Crime News : कौशाम्बी : कौशाम्बी जिले के करारी थाना क्षेत्र के पिंडरा सहबनपुर निवासी अर्शिया बेगम पत्नी मोइन उद्दीन अपने पति के साथ कानपुर में रहती है और जब गांव आती है तो उसके देवर देवरानी उससे विवाद करते हैं महिला का कहना है
कि शुक्रवार को देवर आलम व देवरानी रोशनी बेगम ने डीजल डालकर जान से मारने का प्रयास किया।महिला का कहना है कि कानपुर से जब अपने गांव के घर में आकर रहती हूं
तो देवर देवरानी मेरे साथ गाली गलौज कर मारपीट करते है इसके पहले भी मामले की शिकायत थाने में की गई थी दोनों पक्ष को सुलह समझौता करा कर थाने से भेज दिया गया शुक्रवार को दोनो के बीच फिर
कहा सुनी हुई देवर और देवरानी ने महिला को मारा पीटा जब महिला ने विरोध किया तो उसके ऊपर डीजल डालकर जलाने का प्रयास किया किसी प्रकार बीच
Pune News : वड़ा पाव लेना दंपत्ति को पड़ा 4.95 लाख रुपए महंगा…मामला जानने देखें वीडियो
बचाव कर महिला की ननंद ने उसे भगा दिया अपनी जान बचाकर महिला पुलिस थाना पहुँची शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की।
kaushambi Crime News
घटना करारी थाना क्षेत्र के पिंडरा सहबनपुर निवासी अर्शिया बेगम पत्नी मोइन उद्दीन ने शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया कि देवर आलम पुत्र स्वर्गीय रफी उद्दीन व देवरानी रोशनी बेगम पत्नी आलम ने जबरन अक्सर मेरे घर का गैस
चूल्हा उठा लेजाते थे आज जब मैं विरोध किया तो मुझे मेरे देवर वा देवरानी मेरे साथ मार पीट किया शुक्रवार को समय 11 बजे दोनो मेरे ऊपर हमला कर मार पीट करने लगे जब मैने इसका विरोध किया तो घर में रखा डीज़ल मेरे ऊपर
डाल कर जलाने का प्रयास किया बीच बचाव में आई मेरी नंद को भी पीटा किसी प्रकार मैने छोड़ा कर घर से बाहर निकल गई। अपनी जान बचाई मामले में
पीढ़ित ने करारी थाना में शिकायती पत्र देकर कार्रवाई करने की मांग की है फिलहाल ख़बर लिखे जाने तक कोई कार्यवाही नहीं हुई।