कौन बनेगा करोड़पति 16’ इस समय चर्चा का केंद्र बना हुआ है। शो में अमिताभ बच्चन अपने दर्शकों को न केवल ज्ञान से अवगत कराते हैं, बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी मजेदार बातें भी साझा करते हैं। हाल ही में, उन्होंने अपनी पत्नी जया बच्चन से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से बताए।
अमिताभ और जया के बीच मजेदार संवाद
शो के दौरान जब कंटेस्टेंट प्रियंका ने उनसे मिडिल क्लास फैमिली से जुड़े सवाल किए, तो अमिताभ ने बड़ी ही मस्ती और हंसी मजाक में जवाब दिए। प्रियंका ने पूछा कि घर में रिमोट खो जाने पर क्या होता है? अमिताभ ने हंसते हुए कहा, “हमारे घर में ऐसा नहीं होता है, बस रिमोट दो तकिए में छुप जाता है और फिर हम वहीं ढूंढ़ते हैं।”
प्रियंका ने इसके बाद अमिताभ से पूछा कि क्या जया बच्चन भी उनसे कभी कुछ लाने के लिए कहती हैं। इस पर अमिताभ ने कहा, “बिल्कुल, जया मम्मी भी मुझे घर के लिए चीजें लाने के लिए कहती हैं। वो कह देती हैं, ‘अपने आप को ले आना घर।’”
अमिताभ की मस्ती और जया के लिए प्यारी आदतें
अमिताभ ने इस दौरान अपनी पत्नी जया के लिए कुछ प्यारी बातें भी कीं। उन्होंने बताया कि वह अक्सर जया के लिए जैस्मिन के फूल लेकर आते हैं क्योंकि उन्हें गजरा बहुत पसंद है।
अमिताभ की मजेदार बातें और दर्शकों का मनोरंजन
अमिताभ बच्चन ने इस एपिसोड में न केवल कंटेस्टेंट को एंटरटेन किया, बल्कि अपनी और जया की ज़िन्दगी के प्यारे और मजेदार पहलुओं से भी दर्शकों का दिल जीता। उनकी यह मस्ती और सेंस ऑफ ह्यूमर उनके शो के आकर्षण का हिस्सा बन चुके हैं।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.