
Kashipur Uttarakhand : ट्रेन के आगे कूद कर युवक ने की आत्महत्या
मोहम्मद शमी काशीपुर- उत्तराखंड
Kashipur Uttarakhand : काशीपुर : काशीपुर मे आज मुरादाबाद से रामनगर को जाने बाली पैसेंजर ट्रेन के काशीपुर पहुँचने पर दरियाल रेलवे क्रासिंग फाटक के पास एक व्यक्ति द्वारा ट्रेन के नीचे आकर आत्म ह्त्या कर ली गई है
Kashipur Uttarakhand : इस दोरान् स्टेशन मास्टर के द्वारा रेलबे पुलिस को सूचना दी कि रेलवे ट्रैक दरियाल फाटक के पास एक व्यक्ति का कटा हुआ शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा है। सूचना पर रेलबे पुलिस के एस एस आई एस. के. शर्मा के साथ एस आई भुपाल पौरी, अउनि अजीत सिंह
मय फोर्स के मौके पर पहुंचे जहाँ व्यक्ति की पहचान मोहन सिंह पुत्र रामलाल सिंह निवासी मऊ भरथल मधापुर जिला संभल उत्तर प्रदेश उम्र 57 पायी गयी है l वही मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस द्वारा बॉडी का पंचायत नामा भरकर बॉडी को पोस्टमार्टम मोर्चरी एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय भिजवा दिया गया है।
घटना सुबह 10.45 बजे की है जब पैसेंजर ट्रेन जो मुरादाबाद से काशीपुर होते हुए रामनगर को जा रही थी l इस संबंध मे घटना जानकारी मृतक के पुत्र को सूचना दे दी गई है। ट्रेन के ट्रैक पर अधिक समय तक रुकने के कारण जाम की स्थिति बन गई थी जिसे पुलिस द्वारा जाम को खुलवा कर यातायात सुव्यवस्थित किया गया l।