
Kanker Lok Sabha Elections 2024 : दुसरे चरण के मतदान के लिए कांकेर लोकसभा में शुरू हुआ मतदान...देखें वीडियो
Kanker Lok Sabha Elections 2024 : कांकेर:- दुसरे चरण के मतदान के लिए कांकेर लोकसभा में शुरू हुआ मतदान….कांकेर लोकसभा के 16 लाख 50 हजार 292 महिला पुरुष मतदाता कर सकेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग…. संगवारी,दिव्यांग,युवाकर्मी बुथों के साथ लोकसभा में बनाये गए है 2090 मतदान केंद्र….
Kanker Lok Sabha Elections 2024 : सुरक्षा के मद्देनजर जिला पुलिस सहित केन्द्रीय बल 100 कम्पनियां की गई है तैनात….कांकेर लोकसभा के 04 नक्सल प्रभावित विधानसभाओं में 07 से 03 बजे तक ही डाले जा सकेंगे वोट….कांकेर लोकसभा के 279 मतदान केंद्र है संवेदन एवम अति संवेदनशील।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.