
पत्रकार मुकेश हत्या कांड: एसआईटी ने सील किए 17 कमरे, जांच जारी...
बीजापुर: बीजापुर में पत्रकार मुकेश की हत्या के मामले में पुलिस की विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने आज क्राइम स्थल पर पहुंचकर जांच की प्रक्रिया को तेज कर दिया है। एसआईटी टीम ने जिस सेफ्टी टैंक में मुकेश का शव बरामद हुआ था, वहां का निरीक्षण किया और टैंक के लेंटर को निकालकर गहराई से जांच की। टीम अब मुकेश के मोबाइल फोन और अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्यों की तलाश में जुटी है, ताकि मामले की गुत्थी सुलझाई जा सके।
क्राइम स्थल का सुरक्षा घेरे में बदलाव किया गया है, ताकि जांच में किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो। साथ ही, बाड़े में स्थित 17 कमरे भी सील कर दिए गए हैं। इन कमरों की जांच भी की जा रही है, ताकि किसी भी संभावित साक्ष्य को खोने से बचा जा सके।
एसआईटी की टीम ने इस मामले में कई दिशा-निर्देश जारी किए हैं और उन्होंने जांच में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए हैं। फिलहाल, जांच जारी है और पुलिस मामले के हर पहलू को खंगालने में लगी हुई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही मामले में ताजातरीन जानकारी सार्वजनिक की जाएगी।