
JioHotstar: जियोस्टार की बड़ी तैयारी: 1 मई से यूट्यूब के एंटरटेनमेंट कंटेंट पर लग सकता है ताला...
नई दिल्ली: JioHotstar: एंटरटेनमेंट सेक्टर की दिग्गज कंपनी जियोस्टार जल्द ही यूट्यूब जैसे वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म से अपना एंटरटेनमेंट कंटेंट हटा सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इसे 1 मई से लागू कर सकती है, हालांकि अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
यह जियोस्टार द्वारा लिया गया दूसरा बड़ा फैसला होगा, जिसका गठन डिज्नी के स्टार इंडिया और रिलायंस इंडस्ट्रीज के वायकॉम18 के मर्जर के जरिए हुआ था। इससे पहले, कंपनी ने जियो हॉटस्टार पर प्रीमियम कंटेंट को पेवॉल के पीछे रखने का निर्णय लिया था, जिससे दो साल तक फ्री में दिए गए स्पोर्ट्स और प्रीमियम कंटेंट को अब केवल भुगतान करने वाले ग्राहक ही देख सकते हैं।
JioHotstar: पे-टीवी कंपनियों का दबाव टाटा प्ले, एयरटेल डिजिटल टीवी और जीटीपीएल हैथवे जैसी पे-टीवी कंपनियां लगातार ब्रॉडकास्टर्स से मांग कर रही हैं कि वे अपना कंटेंट यूट्यूब और अन्य एडवरटाइजमेंट सपोर्टेड वीडियो ऑन डिमांड (एवीओडी) प्लेटफॉर्म से हटा लें। इन कंपनियों का मानना है कि फ्री में डिजिटल स्ट्रीमिंग उपलब्ध होने से ग्राहक पे-टीवी से दूरी बना रहे हैं।
घट रहे हैं पे-टीवी ग्राहक फिक्की-ईवाई की रिपोर्ट के अनुसार, टीवी सब्सक्रिप्शन मार्केट का अनुमान 40,000 करोड़ रुपये है। हालांकि, 84 मिलियन से अधिक पेमेंट करने वाले घरों की संख्या में लगातार गिरावट देखी जा रही है। ऐसे में ब्रॉडकास्ट इंडस्ट्री अपने पेमेंट करने वाले ग्राहकों को बनाए रखने के लिए नए तरीके खोज रही है।
JioHotstar: जियो का नया प्लान इस बीच, जियो ने एक नया प्लान पेश किया है, जिसकी कीमत 100 रुपये रखी गई है। यह प्लान जियो की आधिकारिक वेबसाइट और माय जियो ऐप पर उपलब्ध है। इसके तहत प्रीपेड यूजर्स को जियो हॉटस्टार के साथ-साथ 5 जीबी हाई-स्पीड डेटा भी मिलेगा। डेटा लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64 kbps हो जाएगी।
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि जियोस्टार का यह फैसला दर्शकों और डिजिटल स्ट्रीमिंग इंडस्ट्री पर क्या असर डालता है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.