
Jharkhand Violence: हजारीबाग में शिवरात्रि पर झंडा लगाने को लेकर 2 समुदायों में झड़प, पथराव के बाद कई वाहनों में लगाई आग...
हजारीबाग। Jharkhand Violence: झारखंड के हजारीबाग में शिवरात्रि पर झंडा और चोंगा लगाने को लेकर दो समुदायों में भीषण झड़प हो गई। इचाक थाना क्षेत्र के डुमरौन स्थित हिंदुस्तान चौक पर दो समुदायों के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई है जिसके बाद भीड़ ने दो मोटरसाइकिल, एक गाड़ी, एक टेंपो और विभिन्न वाहनों में आग लगा दी।
Jharkhand Violence: झड़प में कुछ लोगों को चोट पहुंची है। घायलों को हजारीबाग सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के मुताबिक, छोटे से विवाद ने इतना बड़ा रूप ले लिया, जिसके कारण दोनों समुदाय में भीषण झड़प हो गई। हजारीबाग पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल पर काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की है। हालांकि पुलिस के पहुंचने के बाद स्थिति नियंत्रण में है।
Jharkhand Violence: क्यों हुआ बावल
बताया गया कि डुमरौन स्थित सरकारी विद्यालय के गेट पर धार्मिक झंडा लगाने को लेकर विवाद बढ़ा और देखते ही देखते दो समुदायों के लोग आमने-सामने हो गए। एक समुदाय ने करीब दो साल पहले विद्यालय में धार्मिक प्रतीक वाला मीनारनुमा गेट बना दिया था।
Jharkhand Violence: इस पर ग्रामीणों का एक समूह लगातार आपत्ति जताता रहा है। इसे लेकर जिले के उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक सहित कई अफसरों को कई बार ज्ञापन भी सौंपा गया था, लेकिन प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की। बुधवार को इसी गेट के पास एक समुदाय के लोग गाना बजाते हुए धार्मिक झंडा लगाने पहुंचे तो दूसरे पक्ष ने पथराव शुरू कर दिया।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.