
Jhansi District Hospital : अस्पताल में हो रहा था दिव्यांग के शव का इलाज,मौत के बाद डॉक्टर ने चढ़ाई ड्रिप...जानें पूरा मामला
झांसी, संगीता राजभर
Jhansi District Hospital : झांसी : झांसी के जिला अस्पताल से गजब मामला निकलकर सामने आया है जहां मरीज की मौत के बाद डॉक्टर उसका इलाज करने का ढोंग करते रहे। दरअसल बीते शुक्रवार की शाम लगभग 8 बजे काशीराम कॉलोनी करारी निवासी राहुल उल्टी होने के कारण अस्पताल में भर्ती हुआ था।
Jhansi District Hospital : जिसके बाद परिवार के अनुसार डॉक्टर न तो राहुल को देखने आए और ना ही कोई इलाज दिया गया। रविवार को अस्पताल में ओपीडी बंद रहती है लेकिन डॉक्टर शनिवार को भी वार्ड में राउंड लेने नहीं गए।

इसके बाद जब आज सुबह राहुल को अचानक तेज पेट में दर्द उठा तो परिजनों ने डॉक्टर को बताया, लेकिन जब तक डॉक्टर पहुंचे उसकी मौत हो चुकी थी।
इसके बाबजूद डॉक्टर्स ने इलाज का ढोंग करते हुए पहले उसे ड्रिप लगा दी और फिर ईसीजी किया। जिसके बाद उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा काटा।
हालांकि पुलिस ने किसी प्रकार समझा बुझा कर मामले को शांत किया और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।