
Jhansi crime news : नशे में चूर पापा की परियों ने मचाया हंगामा...जानें मामला
झांसी, संगीता राजभर
Jhansi crime news : झांसी : झाँसी में मामूली बात पर नशे में चूर पापा की परीयों ने देर रात जमकर हंगामा मचाया । जब राहगीरों ने पापा की परियों को समझने का प्रयास किया तो उन्होंने उनको भी नहीं छोड़ा। बात मुंहवाद तक तो ठीक थी, लेकिन परियां नशे में इतनी चूर थी
Jhansi crime news : की एक के बाद एक राहगीर को निशाना बनाते हुए जो मिला उस पर हांथ साफ़ किया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ज़ब समझाने की कोशिश की तो पापा की परीयों ने पुलिस को भी खूब खरीखोटी सुनाई। मौके पर मौजूद लोगों ने हंगामे का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल क़र दिया।
Jhansi crime news : बताया गया कि झाँसी शहर के सीपरी बाजार में स्कूटी पर जा रहे दम्पति से स्कूटी सवार दो लड़कीयों से ओवरटेक करने को लेकर कहासुनी हो गयी। दम्पति का आरोप है कि लड़कीयों ने उनके साथ बदतमीजी क़र हाथापाई की और जमकर गालियां दीं।
इस पर उन्होंने डायल 112 को कॉल किया। ज़ब पुलिस ने लड़की को समझाया तो वह पुलिस से भिड़ गयी। पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले गयी, जहाँ मामला शांत हुआ। मौजूद लोगों के अनुसार पापा की परी नशे में बताई जा रही है।