
Jhansi Crime Breaking : दिल दहलाने वाली घटना, मां-बाप और भाई पर कुल्हाड़ी से हमला, फिर सुसाइड
Jhansi Crime Breaking : झाँसी : मां-बाप और भाई पर कुल्हाड़ी से हमला, फिर की सुसाइड झांसी में सो रहे परिवार पर हमला घर से 200 मीटर दूर कुएं में कूदकर दी जान
झांसी में सोमवार सुबह दिल दहलाने वाली घटना हो गई। एक सनकी युवक ने कमरे में सो रहे अपने माता-पिता और छोटे भाई पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया।
खून से सनी कुल्हाड़ी लेकर वह गांव में घूम रहा था। जब लोगों ने उसे पकड़ने की कोशिश की तो उसने कुएं में कूदकर जान दे दी।
Jhansi Crime Breaking
पुलिस ने शव बरामद कर लिया है। जबकि तीनों घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है। माता-पिता की स्थित नाजुक बनी है। पूरी घटना झाँसी जिले के रक्सा थाना क्षेत्र के राजापुर गांव की है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अफसरों में हड़कंप मच गया। थोड़ी ही देर में भारी पुलिस बल मौके पर जा पहुंचा। तीनों घायल घर के अंदर पड़े थे। उनको अस्पताल पहुंचाया गया।
एसपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह के मुताबिक सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। घटना के पीछे वजह के लिए छानबीन कराई जा रही है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.