नई दिल्ली: Jaya Bachchan Statement : समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन के खिलाफ गिरफ्तारी की मांग उठ रही है। दरअसल, उन्होंने सोमवार को प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के पानी को सबसे अधिक दूषित बताया था। जया बच्चन ने दावा किया था कि मौनी अमावस्या के दिन हुई भगदड़ में जान गंवाने वालों की लाशें पानी में फेंक दी गई थीं। उनके इस बयान पर विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की है। इसके अलावा बीजेपी नेताओं और धार्मिक संगठनों ने भी इस बयान पर आपत्ति जताई है। वीएचपी के मीडिया प्रभारी शरद शर्मा ने कहा कि जया बच्चन को गलत और झूठे बयानों के जरिए सनसनी फैलाने के कारण गिरफ्तार किया जाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि महाकुंभ आस्था और भक्ति का प्रतीक है, जहां धर्म, कर्म और मोक्ष की प्राप्ति होती है, और इससे करोड़ों श्रद्धालुओं की भावनाएं जुड़ी होती हैं।
सपा सांसद जया बच्चन ने संसद में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि “अब सबसे ज्यादा दूषित पानी कहां है? कुंभ में… वहां मची भगदड़ में जिन लोगों की मौत हुई, उनके शव नदी में फेंक दिए गए हैं, जिससे पानी दूषित हो गया है। असली मुद्दों पर कोई बात नहीं कर रहा।”
Jaya Bachchan Statement : इसके अलावा, जया बच्चन ने महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि कुंभ में आने वाले आम लोगों को कोई विशेष सुविधा नहीं दी जा रही है, उनके लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है। यह झूठ बोला जा रहा है कि वहां करोड़ों लोग आ चुके हैं। इतनी बड़ी संख्या में लोग एक साथ कैसे इकट्ठा हो सकते हैं?
जया बच्चन का यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और प्लेटफॉर्म एक्स पर टॉप ट्रेंड में रहा। भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने इसे हिंदू आस्था और कुंभ मेले का अपमान करार दिया है। वहीं, कई धार्मिक नेताओं और संगठनों ने जया बच्चन से माफी की मांग की है और उनके बयान को गुमराह करने वाला तथा असंवेदनशील बताया है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.