
Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah: मुंबई/लंदन: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट कप्तानी को लेकर बड़ा बयान दिया है। रोहित शर्मा के 7 मई 2025 को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद कप्तानी को लेकर बुमराह और शुभमन गिल के नाम की चर्चा जोरों पर थी। हालांकि, 24 मई को BCCI ने शुभमन गिल को टीम इंडिया का नया टेस्ट कप्तान नियुक्त किया। अब खुद बुमराह ने खुलासा किया है कि उन्होंने यह जिम्मेदारी संभालने से इनकार कर दिया था।
Jasprit Bumrah: एक चैनल को दिए इंटरव्यू में बुमराह ने बताया कि उनकी चोटों की वजह से कार्यभार प्रबंधन एक बड़ी चुनौती है। उन्होंने बताया कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें टेस्ट में चोट की वजह से उन्हें बाहर होना पड़ा और चैंपियंस ट्रॉफी में भी वह हिस्सा नहीं ले सके।
Jasprit Bumrah: बुमराह ने बताया, “IPL के दौरान BCCI ने मुझसे टेस्ट टीम की कप्तानी को लेकर बात की थी, लेकिन पीठ की समस्या और डॉक्टर्स की सलाह के बाद मैंने तय किया कि यह मेरे लिए सही नहीं होगा। मैंने साफ कहा कि मैं सभी टेस्ट मैच नहीं खेल पाऊंगा। ऐसे में कप्तानी की जिम्मेदारी लेना और फिर बीच में किसी और को सौंपना टीम के लिए आदर्श नहीं है।”
Jasprit Bumrah: बुमराह ने कहा कि उन्होंने व्यक्तिगत उपलब्धि के बजाय टीम हित को प्राथमिकता दी। इसके बाद BCCI ने शुभमन गिल को इंग्लैंड दौरे के लिए कप्तान और ऋषभ पंत को उप-कप्तान नियुक्त किया। अब शुभमन गिल के सामने बड़ी चुनौती है, क्योंकि भारत ने पिछले 18 वर्षों से इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। ऐसे में कप्तानी की पहली ही सीरीज में गिल पर प्रदर्शन का जबरदस्त दबाव होगा।