
Jashpur Road Accident : जशपुर में भीषण सड़क हादसा, 2 युवकों की मौत...
Jashpur Road Accident : जशपुर: जशपुर में भीषण सड़क हदसे में दो युवकों की मौत,वाहन चलाक वाहन सहित फरार, cctv फुटेज के आधार पर आरोपी चालक की तलाश में पुलिस
छत्तीसगढ़ के जशपुर में भीषण सड़क हादसे में दो लोगो की दर्दनाक मौत हो गई, बताया जा रहे दोनों युवक घर लौट रहे थी इसी दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में आने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई
वही अज्ञात वाहन फरार हो गया,इस घटना का cctv फुटेज में पुलिस के हाथ लग है पुलिस cctv फुटेज के आधार पर वाहन की तलाश कर रही है, घटना बीते देर रात की बताई जा रही है,
घटना के सम्बंध में पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सिटी कोतवाली क्षेत्र के संन्ना रोड स्थित पेट्रोल पमाप के पास बीती देर रात सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, है
Jashpur Road Accident
बताया जा रहे युवक मोटरसाइकिल से जशपुर से आस्ता की तरफ जा रहे थे उसकी दौरान आस्ता संन्ना की ओर से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने युवकों को जोरदार ठोकर मार दी ,
हादसा इतना भीषण था कि मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए और दोनों युवकों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई,वही पास के ही घर में लगे CCTV कैमरे में इसकी तसवीरें भी कैद हो गई है,
जानकारी के मुताबिक घटना के बाद से पिकअप चलाक मोके से पिकअप लेकर फरार हो गया, प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक तेज रफ्तार पिकअप में मिर्च लोड थी और काफी तेजी से वाहन को दौड़ाकर फरार हो गया,CCTV में भी हादसा दिख रहा है ,
सिटी कोतवाली के प्रभारी रवि शंकर तिवारी ने बताया कि संन्ना आस्ता थाना क्षेत्र के रहने वाले दो युवक किसी काम से जशपुर आये हुए थे और बीती रात घरलोट रहे थे इसी दोरान संन्ना रोड स्थित पेट्रोल पम्प के आस्ता संन्ना की ओर से आ रही तेज रफ्तार
पिकअप से आमने सामने की भिड़ंत हो गई, उन्होंने बताया कि इस हादसे में आस्ता थाना क्षेत्र के ग्राम धरधरी के रहने वाले दो युवक कलमबीर राम पिता मतरु राम उम्र 27 एवं जोरपाल राम पिता स्व,चीरू राम 22 साल की मौत हो गई,
उन्होंने बताया कि घटना के बाद पिकअप चालक पिकअप लेकर फरार हो गया है, cctv फुटेज के आधार पर आरोपी वाहन की चालक एव वाहन की तलाश की जा जल्द ही पकड़ लिया जाएगा,
Lormi Breaking : अरुण साव के काफिले में शामिल एक वाहन से बाइक सवार युवक की जोरदार टक्कर…
उन्होंने बताया कि दोनों के शव का पंचनामा की कार्यवाही के साथ पोस्टमार्टम कराया जा रहा है ओर आगे कार्यवाही की जा रही है।