
Jashpur News : पति ने की पत्नी की निर्मम हत्या, मामला जान हैरान हो जायेंगे आप.....
जशपुर : Jashpur News : छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले मे एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुछ ही घंटों के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और हत्या में प्रयुक्त बांस का डंडा भी जप्त कर लिया है। घटना जिले के तुमला थाना क्षेत्र के गंझियाडीह फिंगिट पारा गांव कि हैं
Jashpur News : एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि मृतिका अलका एक्का और उसके पति प्रताप एक्का के बीच आपसी विवाद चल रहा था। 16 फरवरी की सुबह मृतिका के साढ़ू विलियम लकड़ा को इस विवाद की जानकारी दी गई। आरोपी के पिता सुखन एक्का ने विलियम लकड़ा को बताया कि अलका बिना बताए कई दिनों तक घर से बाहर रही और हाल ही में वापस लौटी है, जिससे घर में विवाद हो रहा है।
उन्होंने बताया कि विलियम लकड़ा सुबह करीब 11 बजे आरोपी के घर पहुंचा और दोनों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन प्रताप एक्का अचानक गुस्से में आ गया और अपनी पत्नी अलका एक्का के साथ मारपीट शुरू कर दी।
Jashpur News
वहां मौजूद लोगों ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन वह किसी की बात नहीं मान रहा था। स्थिति बिगड़ती देख विलियम लकड़ा वहां से चला गया।उसी शाम को उसे सूचना मिली कि प्रताप एक्का ने बांस के डंडे और मुक्कों से पीट-पीटकर तथा दीवार में पटककर अपनी पत्नी की हत्या कर दी है।
एसएसपी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही तुमला पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। और पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी प्रताप एक्का के खिलाफ बी एन एस की धारा 103(1) के तहत मामला दर्ज कर उसे कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया और बताया कि पत्नी के बार-बार बिना बताए घर छोड़कर जाने से वह गुस्से में था और इसी आक्रोश में उसने उसकी हत्या कर दी।पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त बांस के डंडे को जप्त कर लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया हैं,
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
1 thought on “Jashpur News : पति ने की पत्नी की निर्मम हत्या, मामला जान हैरान हो जायेंगे आप…..”