
Jaisalmer Bus Accident
Jaisalmer Bus Accident: जैसलमेर। राजस्थान के जैसलमेर जिले में मंगलवार दोपहर एक चलती एसी बस में अचानक लगी भीषण आग ने भयावह रूप अख्तियार कर लिया। इस हादसे में अब तक 20 से अधिक यात्रियों की मौत की खबर है, जबकि मृतकों की संख्या 35 तक पहुंचने की आशंका जताई जा रही है। बस जैसलमेर से जोधपुर की ओर जा रही थी, जिसमें कुल 57 यात्री सवार थे। आग लगने के बाद बस का गेट लॉक हो जाने से कई लोग बाहर नहीं निकल सके और जिंदा जल गए। कुछ यात्रियों ने खिड़कियां तोड़कर जान बचाई।
Jaisalmer Bus Accident: घटना दोपहर करीब 3:30 बजे जैसलमेर-जोधपुर हाईवे पर थईयात गांव के पास हुई। बस के पिछले हिस्से में एसी यूनिट से धुआं उठना शुरू हुआ, जो मिनटों में पूरे वाहन में फैल गया। सूचना मिलते ही दमकल टीमों ने पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बस पूरी तरह जल चुकी थी। बस से 19 शव बरामद किए गए, जिनकी डीएनए जांच से पहचान होगी। 19 गंभीर रूप से झुलसे यात्रियों को जोधपुर रेफर किया गया, जहां 70 प्रतिशत से अधिक बर्न केस थे। इनमें से अधिकांश की इलाज के दौरान मौत हो गई। जोधपुर में एक और घायल की मौत के बाद आंकड़ा 20 पहुंचा। चार घायलों का जैसलमेर में इलाज चल रहा है, उनकी स्थिति स्थिर है।
Jaisalmer Bus Accident: हादसे में स्थानीय पत्रकार राजेंद्र सिंह चौहान भी जान गंवा बैठे। एक सेना जवान महेंद्र, उनकी पत्नी और दो बच्चियां भी बस में सवार थे, जो जैसलमेर के गोला बारूद डिपो में तैनात थे। सेना उनकी जानकारी जुटा रही है। पोकरण विधायक महंत प्रतापपुरी ने बताया कि मृतकों की आधिकारिक पुष्टि बाकी है।
Jaisalmer Bus Accident: PM मोदी ने जताया दुःख, सहायता का ऐलान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताते हुए एक्स पर लिखा कि वे हादसे से व्यथित हैं। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की सहायता का ऐलान किया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बिहार दौरा रद्द कर जैसलमेर रवाना होकर घटनास्थल का जायजा लिया और अधिकारियों को राहत के निर्देश दिए। पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया पर संवेदना व्यक्त की, ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को शांति और घायलों को स्वास्थ्य की प्रार्थना की। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने इसे परिवारों की दुनिया उजड़ने जैसा बताया और सरकार की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया।