
Jaipur Rajasthan Fraud
Jaipur Rajasthan Fraud :जयपुर : राजस्थान राजधानी जयपुर में विदेशी महिला से करोड़ रुपए ठगने का मामला सामने आया है. ज्वेलर बाप-बेटे ने चांदी की चेन पर सोने का पानी और 300 रुपए वाले मोजोनाइट स्टोन को हीरा बताकर फर्जी दस्तावेज भी दिया.
पुलिस ने फर्जी दस्तावेज जारी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. और ज्वेलर बाप-बेटे के खिलाफ नोटिस जारी करवाया है.
Rajasthan Police Foundation Day : राजस्थान पुलिस ने 75वा स्थापना दिवस मनाया….
Jaipur Rajasthan Fraud :जयपुर अमेरिका की रहने वाली एक महिला को चूना लगाते हुए छह करोड़ के नकली जेवर बेच दिए.और नकली दस्तावेज भी थमा दिया गया जब पोल खुली तो बाप-बेटे की शातिर जोड़ी ने उल्टा विदेशी महिला को ही फंसाने की साजिश रच डाली
जयपुर के गोपालजी का रास्ता स्थित दुकान नंबर-1009 रामा रोडियम से बीते दो साल पहले अमेरिका की रहने वाली चेरिश नौरते नाम की महिला ने 6 करोड़ के गहने खरीदे थे. वह गहनों को लेकर अमेरिका चली गई थी. वहां पर उसने स्टॉल लगाई. इस दौरान उसे पता चला कि उसके जेवर नकली हैं. यह सुनते ही उसके होश उड़ गए.
Jaipur Rajasthan Fraud
Seoni MP News : आकाशीय बिजली गिरने से 3 की मौत, 4 घायल..
इसके बाद विदेशी महिला ने दूसरी जगह पर गहनों की चेक करवाई तो वहां भी यह नकली निकले. महिला ने अपनी एंबेसी को इस ठगी की जानकारी दी और फिर ज्वेलर्स राजेंद्र सोनी और उसके बेटे गौरव सोनी के खिलाफ माणक चौक पुलिस थाने में FIR दर्ज करवाई.
विदेशी महिला ने जो डायमंड खरीदे, उसमें डायमंड की जगह पत्थर था. गहनों में जो गोल्ड की मात्रा 14 कैरेट होनी चाहिए थी, वो केवल दो कैरेट निकली.
इसी बात को लेकर महिला की जब ज्वेलर्स से नोकझोंक हुई और उसने थाने में शिकायत देने की बात कही तो ज्वेलर्स राजेंद्र और गौरव ने महिला को जबरदस्ती रोकने का प्रयास किया, जो दुकान के CCTV में कैद हो गया.
उसी विवाद के CCTV फुटेज को ज्वेलर्स ने हथियार बनाते हुए थाने में महिला पर गहने लेकर भागने की शिकायत दी. जब पुलिस ने पड़ताल की तो मामला झूठा निकला. इस दौरान बाप-बेटा दोनों मौका देख फरार हो गए.जिसकी तलाश जारी हैं
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.