जयपुर/सुमेल
Jaipur Rajasthan : ग्राम पंचायत सुमेल में जयसिंहपुरा खोर रोड पर आबादी क्षेत्र के बीच संचालित शराब दुकान के विरोध में स्थानीय ग्रामीणों और महिलाओं द्वारा अनिश्चितकालीन विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।
Jaipur Rajasthan : सरपंच अजय सिंह राजावत ने बताया कि पूर्व में भी कलेक्टर, आबकारी आयुक्त और अन्य सभी प्रसाशनिक अधिकारी ,जनप्रतिनिधियों को शराब की दुकान को अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग की गई थी । साथ ही इसके लिए क्षेत्र में वोटिंग भी कराने की भी मांग की गई थी। लेकिन प्रशासन द्वारा कोई भी सुनवाई नहीं की जा रही है ।
इस मामले को लेकर शराब बंदी आंदोलन की अध्यक्षा पूनम अंकुर छाबड़ा ने भी इस आंदोलन में भाग लिया। और शराब बंदी आंदोलन से जुड़ने के लिए स्थानीय ग्रामीणों को प्रेरित किया।
आपको बता दे कि शराब की दुकान के नजदीक जैन मंदिर, दुर्गा मंदिर एवं स्कूल होने से महिलाओं व बच्चों को आवागमन में परेशानी होती है। साथ ही आये दिन शराबियों द्वारा महिलाओं को परेशान किया जाता है जिसको लेकर स्थानीय ग्रामीण परेशान हो रहे है।
इस आंदोलन के दौरान शराब बंदी आंदोलन की अध्यक्षा पूनम अंकुर छाबड़ा सहित भारी संख्या में महिलाएं मौजूद रही । इसके अलावा स्थानीय सरपंच अजय सिंह राजावत, पूर्व वार्ड पंच दिनेश मौर्य,शंकर लाल मीना,धन्नालाल मौर्य, फूल चंद मौर्य,श्रवन लाल मीना, जेपी जोलिया, बजरंग सिंह जादौन, लक्ष्मण सिंह, रघुवीर सिंह राजावत,राजेंद्र सिंह, जोनी सिंह,धर्म सिंह,भवानी सिंह,जीतेन्द्र सिंह,धीरेन्द्र सिंह,पूरन सिंह,छोटेलाल मीना एवं समस्त ग्राम वासी और महिलाएं मौजूद रहे।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.