
Jaipur Gas Tanker Blast : जयपुर में अजमेर हाइवे पर भीषण हादसा, 11 की मौत, 33 से ज्यादा घायल
जयपुर में अजमेर हाइवे पर शुक्रवार सुबह हुए भीषण हादसे में 11 लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई। 33 से अधिक घायलों को सवाई मानसिंह अस्पताल में उपचार दिया जा रहा है। हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, और सीएम भजनलाल शर्मा ने गहरा दुख व्यक्त किया है।
जानकारी के अनुसार, हादसा सुबह 5:30 बजे भांकरोटा के पास दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने हुआ। एक एलपीजी गैस से भरा टैंकर यू टर्न लेते समय ट्रक से टकरा गया। टक्कर के बाद जोरदार ब्लास्ट हुआ और आग लग गई। ब्लास्ट के बाद 40 से अधिक गाड़ियां आग की चपेट में आ गईं। घटना से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई, और धमाके की आवाज़ 10 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी।
स्मार्ट सिटी में हुई इस अग्निकांड में अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है। एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. दीपक माहेश्वरी ने बताया कि 43 लोग अस्पताल लाए गए थे, जिनमें से 15 लोग 50 प्रतिशत से ज्यादा झुलसे हुए हैं। 28 मरीजों का इलाज अभी भी जारी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है। वहीं, सीएम भजनलाल शर्मा ने मृतकों के परिवार को 5 लाख रुपये और घायलों को 1 लाख रुपये देने का ऐलान किया है।
इस हादसे ने पूरे शहर को हिलाकर रख दिया है, और प्रशासन हादसे की जांच में जुटा हुआ है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.