Jahanara Alam
Jahanara Alam: मुंबई: बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाज जहानारा आलम ने पूर्व चयनकर्ता और पूर्व क्रिकेटर मंजुरुल इस्लाम पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं। जहानारा ने दावा किया कि 2022 महिला वनडे वर्ल्ड कप के दौरान मंजुरुल ने उन्हें अशोभनीय प्रस्ताव दिए और मना करने पर उनके करियर में रुकावटें डालीं। उन्होंने बताया कि इस मामले की शिकायत उन्होंने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के सीईओ और महिला समिति प्रमुख से भी की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
Jahanara Alam: जहानारा ने कहा कि मंजुरुल इस्लाम खिलाड़ियों के साथ अनुचित नजदीकी बढ़ाने की कोशिश करते थे और एक बार उन्होंने उनसे उनके निजी स्वास्थ्य से जुड़ा सवाल भी पूछा, जिससे वह हैरान रह गईं। उन्होंने बताया कि डर और करियर खोने के भय से वह पहले चुप रहीं, लेकिन अब सच सामने लाना जरूरी समझा।
Jahanara Alam: मंजुरुल इस्लाम ने इन आरोपों को पूरी तरह झूठा बताया और कहा कि यह उनकी छवि को खराब करने की साजिश है। वहीं, BCB ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के संकेत दिए हैं। इससे पहले भी जहानारा ने टीम की कप्तान निगार सुल्ताना पर जूनियर खिलाड़ियों के साथ मारपीट के आरोप लगाए थे।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






