
Jagannath Rath Yatra 2025:
Jagannath Rath Yatra 2025: अहमदाबाद : अहमदाबाद में शुक्रवार को निकाली जा रही भगवान जगन्नाथ की भव्य रथयात्रा के दौरान एक बड़ा हादसा टल गया। शोभायात्रा के दौरान शामिल 17 हाथियों में से तीन हाथी अचानक बेकाबू हो गए, जिससे भारी अफरा-तफरी मच गई और भगदड़ जैसे हालात बन गए। श्रद्धालु जान बचाकर इधर-उधर भागते नजर आए। हालांकि, वन विभाग की तत्परता और पुलिस की मुस्तैदी से हालात पर जल्द काबू पा लिया गया और किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।
Jagannath Rath Yatra 2025: तीन हाथी हुए बेकाबू, वन विभाग ने किया कंट्रोल
रथयात्रा में शामिल 17 हाथियों में से दो मादा और एक नर हाथी अनियंत्रित हो गए। इन्हें बेकाबू होते देख श्रद्धालुओं में दहशत फैल गई। वन विभाग की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर तीनों हाथियों को नियंत्रित किया और यात्रा से अलग कर दिया। इस कारण कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ, लेकिन कुछ देर के लिए माहौल तनावपूर्ण हो गया था।
रथयात्रा की शुरुआत सुबह 7 बजे हुई, जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपने पूरे परिवार के साथ शामिल हुए। उन्होंने भगवान जगन्नाथ की विधिवत पूजा-अर्चना की। वहीं, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने परंपरागत ‘पहिंद विधि’ निभाई, जिसमें सोने की झाड़ू से सड़क की प्रतीकात्मक सफाई की जाती है।
Jagannath Rath Yatra 2025: 16 किमी लंबी यात्रा, लाखों श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब
यह वार्षिक शोभायात्रा लगभग 16 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। रथयात्रा में कई ट्रकों को विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक थीमों पर झांकियों के रूप में सजाया गया है। अनुमान है कि इस पावन यात्रा में करीब 14 से 15 लाख श्रद्धालु शामिल होंगे।
Jagannath Rath Yatra 2025: सुरक्षा के लिए 23,800 जवान और AI निगरानी तैनात
रथयात्रा की सुरक्षा के लिए प्रशासन ने अभूतपूर्व तैयारियां की हैं। पूरे शहर में लगभग 23,800 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। पहली बार कृत्रिम मेधा (AI) आधारित निगरानी प्रणाली का उपयोग किया जा रहा है, जो किसी क्षेत्र में भीड़ बढ़ने या आग लगने जैसी स्थिति में पुलिस और अग्निशमन विभाग को तुरंत अलर्ट करेगी।