
Jabalpur accident : हाईवा की पिकअप से जोरदार भिड़त, 6 की मौत
जबलपुर: जबलपुर के सिहोरा तहसील में बड़ा भीषण हादसा,6 की मौत हाईवा की पिकअप से जोरदार भिड़त, भीषण हादसे में6 की मौतसिहोरा मझा रोड गवां नुंजा नुंजी गांव का यह पूरा मामला है,जहां शाम 4 बजे ऑटो में
सवार ग्रामीण बीना सोयाबीन करने जा रही थी वहीं पीछे से आ रहे ब्लूटूथ से लड़े हाईवे ने जोरदार टक्कर मार दी भेदत इतनी तेज थी ऑटो माचिस की डिब्बी की तरह है पिचक गया और मौके पर ही सात लोगों की मौत हो गई।।
सबसे दुखद एक परिवार के तीन लोग पूरा का पूरा परिवार ही इस हादसे में खत्म हो गया, इस पूरे हादसे में सात की मौत वही चार घायल और दो को गंभीर हालत में जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया वहीं मौके पर
शासकीय सिविल अस्पताल सिहोरा में सिहोरा विधायक संतोष बरकड़े जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना जबलपुर पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह घायलों से बातचीत की और पीड़ितों को मदद का भरोसा दिलाया