
Israel Iran War
Israel Iran War : तेहरान/यरूशलम : ईरान और इजरायल के बीच चल रहा संघर्ष अब नए और खतरनाक मोड़ पर पहुंच गया है। ईरान समर्थित मीडिया संस्था ईरान ऑब्जर्वर ने दावा किया है कि ईरानी बलों ने इजरायली खुफिया एजेंसी मोसाद के मुख्यालय पर सीधा हमला किया है। इस हमले का एक वीडियो भी साझा किया गया है, जिसमें इमारतों से उठता घना काला धुआं दिखाई दे रहा है। वीडियो में दिखाई गई दो से तीन इमारतों को मोसाद का मुख्यालय बताया गया है, जिन्हें गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त करने का दावा किया गया है। हालाँकि, इस दावे की अभी स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं हो पाई है।
Israel Iran War : इजरायल का पलटवार: ईरानी सेना प्रमुख ढेर
इससे पहले, इजरायली रक्षा बल (IDF) ने ‘ऑपरेशन राइजिंग लॉयन’ के तहत एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ईरानी सशस्त्र बलों के उच्च पदस्थ अधिकारी मेजर जनरल अली शादमानी को निशाना बनाकर मार गिराने का दावा किया था। बताया गया कि शादमानी, ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के करीबी और IRGC के ख़ातम-अल अंबिया सेंट्रल हेडक्वार्टर के प्रमुख थे। IDF ने इस कार्रवाई की जानकारी अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट के माध्यम से दी।
Israel Iran War : नागरिक इलाकों पर हमला, 224 की मौत
ईरान में स्थित इजरायली हमलों को लेकर नई दिल्ली स्थित ईरानी दूतावास ने मंगलवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी की। इसमें इजरायल पर क्षेत्रीय अखंडता और राष्ट्रीय संप्रभुता के उल्लंघन का आरोप लगाया गया। दूतावास के अनुसार, 13 जून को शुरू हुए हमलों में इजरायली सेना ने आवासीय इलाकों को निशाना बनाया, जिससे 224 नागरिकों की मौत हो गई, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। इसके अलावा 1,257 लोग घायल हुए हैं।
Israel Iran War : मध्य पूर्व में तनाव, कई देशों ने की शांति की अपील
बढ़ते युद्ध को लेकर मिस्र, जॉर्डन सहित कई मध्य पूर्वी देशों ने चिंता जताई है। इन देशों ने संयुक्त बयान जारी कर कहा कि क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए दोनों पक्षों को तत्काल बातचीत का मार्ग अपनाना चाहिए। उन्होंने चेताया कि यह संघर्ष पूरे क्षेत्र को अशांति और अस्थिरता की ओर धकेल सकता है।