
IPL Postponed Indefinitely
IPL Postponed Indefinitely: नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य तनाव के कारण भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईपीएल 2025 को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने का ऐलान किया है। यह निर्णय देश में सुरक्षा स्थिति को देखते हुए लिया गया है। गुरुवार, 8 मई 2025 की रात को धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच चल रहा मैच अचानक रद्द करना पड़ा था। बीसीसीआई ने खिलाड़ियों और टूर्नामेंट से जुड़े अन्य लोगों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यह कदम उठाया है।
IPL Postponed Indefinitely: पाकिस्तान की ओर से जम्मू-कश्मीर, राजस्थान और पंजाब के कई इलाकों में गुरुवार रात को किए गए हमलों के प्रयासों ने पूरे देश में तनाव की स्थिति पैदा कर दी है। इसके चलते धर्मशाला में चल रहे आईपीएल मैच को बीच में ही रोकना पड़ा। बीसीसीआई ने तत्काल प्रभाव से सभी खिलाड़ियों और स्टाफ को सुरक्षित दिल्ली लाने के लिए विशेष ट्रेन और सड़क मार्ग की व्यवस्था की है। एक अन्य मैच को पहले ही धर्मशाला से दूसरी जगह स्थानांतरित किया जा चुका था।
IPL Postponed Indefinitely: बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “जब देश युद्ध जैसे हालात से जूझ रहा हो, तब क्रिकेट का आयोजन संभव नहीं है। खिलाड़ियों और दर्शकों की सुरक्षा हमारे लिए सर्वोपरि है। इसलिए, हमने आईपीएल 2025 को अनिश्चितकाल के लिए निलंबित करने का फैसला किया है।”
IPL Postponed Indefinitely: इसके साथ ही, बीसीसीआई ने सभी फ्रेंचाइजी और खिलाड़ियों को स्थिति सामान्य होने तक धैर्य बनाए रखने की सलाह दी है। टूर्नामेंट के भविष्य को लेकर कोई भी निर्णय देश की सुरक्षा स्थिति के आधार पर लिया जाएगा।
🚨 IPL 2025 HAS BEEN SUSPENDED 🚨
Due to ongoing tension between India vs Pakistan this decision has been taken.#IPL2025 | #IPL | #IndiavsPakistan pic.twitter.com/6igwyx2Xms
— Indian Cricket Team (@incricketteam) May 9, 2025
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.