IPL 2025: कमेंट्री पैनल से बाहर हुए इरफान पठान, जानें वजह...
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन का आगाज आज, 22 मार्च से होने जा रहा है, जहां पहले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीमें आमने-सामने होंगी। हालांकि, इस बार के सीजन के लिए जारी कमेंट्री पैनल की लिस्ट ने सभी को चौंका दिया है, क्योंकि इसमें हमेशा से हिंदी कमेंट्री का हिस्सा रहे इरफान पठान का नाम गायब है।
क्यों बाहर हुए इरफान पठान?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इरफान पठान को कुछ भारतीय खिलाड़ियों के खिलाफ की गई टिप्पणियों की वजह से इस बार कमेंट्री पैनल से बाहर रखा गया है। कहा जा रहा है कि पिछले दो सालों में उन्होंने कुछ खिलाड़ियों पर निजी कमेंट्स किए, जिससे कई खिलाड़ी नाराज हो गए थे। यहां तक कि खबरें हैं कि किसी खिलाड़ी ने तो इरफान का नंबर तक ब्लॉक कर दिया है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, कुछ खिलाड़ियों ने उनकी टिप्पणियों की शिकायत भी दर्ज कराई थी, जिसके बाद बीसीसीआई के उच्च अधिकारियों ने उन्हें कमेंट्री पैनल से बाहर करने का फैसला लिया। इससे पहले भी भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर और क्रिकेट विशेषज्ञ हर्षा भोगले को विवादित टिप्पणियों के कारण कमेंट्री पैनल से बाहर किया जा चुका है।
नया सफर: ‘सीधी बात इरफान पठान के साथ’
कमेंट्री पैनल से बाहर किए जाने के बाद इरफान पठान ने सोशल मीडिया के जरिए अपने नए सफर की जानकारी दी है। उन्होंने ऐलान किया है कि वह अपना यूट्यूब चैनल लॉन्च कर रहे हैं, जिसका नाम होगा — ‘सीधी बात इरफान पठान के साथ’। उन्होंने अपने फैंस से अनुरोध किया है कि वे उन्हें इस नए सफर में सपोर्ट करें।
