
वरुण धवन और पूजा हेगड़े पहुंचे ऋषिकेश, नई फिल्म ‘है जवानी तो इश्क होना है’ की शूटिंग शुरू...
मुंबई: बॉलीवुड स्टार वरुण धवन और पूजा हेगड़े इन दिनों अपनी नई फिल्म ‘है जवानी तो इश्क होना है’ की शूटिंग के लिए ऋषिकेश पहुंचे हैं। इस फिल्म में मृणाल ठाकुर भी अहम भूमिका में नजर आएंगी। शूटिंग शुरू करने से पहले वरुण और पूजा ने परमार्थ निकेतन आश्रम में गंगा आरती में भाग लिया, जहां दोनों भक्तिमय माहौल में डूबे नजर आए।
90 के दशक की रोम-कॉम से प्रेरित कहानी
फिल्म की कहानी को लेकर ज्यादा खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन कहा जा रहा है कि यह 90 के दशक की क्लासिक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्मों से प्रेरित है। फिल्म का निर्देशन वरुण धवन के पिता और मशहूर निर्देशक डेविड धवन कर रहे हैं। यह डेविड और वरुण की चौथी फिल्म होगी। इससे पहले दोनों ने ‘मैं तेरा हीरो’, ‘जुड़वा 2’ और ‘कुली नंबर 1’ जैसी हिट फिल्मों में साथ काम किया है।
तीन दिन चलेगी ऋषिकेश में शूटिंग
फिल्म के एक महत्वपूर्ण दृश्य की शूटिंग के लिए टीम ऋषिकेश पहुंची है, जहां शूटिंग तीन दिनों तक चलेगी। पवित्र गंगा के किनारे और ऋषिकेश की खूबसूरत वादियों में फिल्माए जा रहे ये सीन कहानी में एक खास मोड़ लाएंगे।
रिलीज डेट में बदलाव
इस फिल्म को पहले 18 अप्रैल को रिलीज किया जाना था, लेकिन अब इसे आगे बढ़ाकर 12 सितंबर कर दिया गया है। फिल्म का लेखन और निर्देशन शशांक खेतान ने किया है। वहीं, करण जौहर, अपूर्व मेहता और शशांक खेतान ने इसे प्रोड्यूस किया है।
वरुण के आने वाले प्रोजेक्ट्स
वरुण धवन इस फिल्म के अलावा ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ में भी नजर आएंगे, जिसमें उनकी जोड़ी जाह्नवी कपूर के साथ बनेगी। वहीं, ‘है जवानी तो इश्क होना है’ में सान्या मल्होत्रा, रोहित सराफ, मनीष पॉल और अक्षय ओबेरॉय भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
फैंस को अब इस नई रोमांटिक-कॉमेडी का बेसब्री से इंतजार है, जिसमें ऋषिकेश की खूबसूरत वादियों के साथ वरुण और पूजा की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री देखने को मिलेगी।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Top Breaking and Latest Hindi News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.