Instagram Live
Instagram Live : नई दिल्ली। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम ने अपने लोकप्रिय फीचर Instagram Live में बड़ा बदलाव करते हुए नई पॉलिसी लागू की है। अब केवल वही यूज़र्स इंस्टाग्राम पर लाइव स्ट्रीमिंग कर सकेंगे जिनके पास कम से कम 1000 फॉलोअर्स होंगे। इस फैसले का सीधा असर उन छोटे और नए क्रिएटर्स पर पड़ेगा जो अब तक कम फॉलोअर्स के बावजूद लाइव के माध्यम से अपने दर्शकों से सीधे जुड़ पाते थे।
Instagram Live : वीडियो कॉलिंग अभी भी उपलब्ध
नई नीति के अनुसार, जिन यूज़र्स के पास 1000 से कम फॉलोअर्स हैं, वे अब लाइव स्ट्रीमिंग नहीं कर पाएंगे। हालांकि, वे अभी भी इंस्टाग्राम की वीडियो कॉलिंग और चैट जैसी सुविधाओं का इस्तेमाल कर सकेंगे। इस बदलाव के साथ इंस्टाग्राम ने अपने प्लेटफ़ॉर्म को और अधिक संवेदनशील, जिम्मेदार और सुरक्षित बनाने की कोशिश की है।
Instagram Live : छोटे क्रिएटर्स को सबसे बड़ा झटका
इस फैसले का सबसे ज़्यादा असर उन नवोदित और छोटे कंटेंट क्रिएटर्स पर पड़ेगा जो लाइव के ज़रिये अपने फॉलोअर्स से जुड़ाव बढ़ाते थे। अब उन्हें लाइव स्ट्रीमिंग का लाभ उठाने के लिए पहले 1000 फॉलोअर्स का आंकड़ा पार करना होगा। सोशल मीडिया एक्सपर्ट्स के मुताबिक, यह बदलाव संभवतः सर्वर लोड कम करने और डेटा खपत को सीमित करने के उद्देश्य से किया गया है।
Instagram Live : आपत्तिजनक कंटेंट पर रोक
कई सोशल मीडिया विश्लेषकों का मानना है कि इंस्टाग्राम का यह कदम अनुचित और आपत्तिजनक लाइव कंटेंट को रोकने की दिशा में उठाया गया है। यदि कोई यूजर पहले किसी अनुचित गतिविधि के चलते बैन किया गया है, तो उसे दोबारा लाइव होने की अनुमति तभी दी जाएगी जब वह 1000 फॉलोअर्स का लक्ष्य पूरा कर ले। इससे प्लेटफॉर्म पर जिम्मेदार व्यवहार को प्रोत्साहन मिलेगा।
Instagram Live : दूसरे प्लेटफॉर्म्स की राह पर इंस्टाग्राम
इंस्टाग्राम का यह नया नियम अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की नीतियों के अनुरूप है। उदाहरण के तौर पर, YouTube पर लाइव स्ट्रीमिंग के लिए न्यूनतम 50 सब्सक्राइबर्स की आवश्यकता होती है, जबकि TikTok पर पहले से ही 1000 फॉलोअर्स का नियम लागू है। इससे इंस्टाग्राम भी ग्लोबल स्टैंडर्ड्स की दिशा में आगे बढ़ता दिख रहा है।
Instagram Live : किशोर यूज़र्स की सुरक्षा पर भी ज़ोर
इस बदलाव के साथ ही इंस्टाग्राम ने किशोरों की ऑनलाइन सुरक्षा को लेकर भी दो नए फीचर्स शुरू किए हैं। अब यदि कोई किशोर किसी अनजान व्यक्ति से चैट शुरू करता है, तो चैट बॉक्स में सावधानी बरतने की सलाह दी जाएगी जैसे कि “प्रोफ़ाइल को ध्यान से जांचें” या “व्यक्तिगत जानकारी साझा करने से पहले सोचें।” साथ ही, चैट विंडो में अब सामने वाले अकाउंट की निर्माण तिथि (महीना और साल) भी दिखेगी, जिससे फर्जी या संदिग्ध प्रोफाइल की पहचान करना आसान हो जाएगा।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






