
Indonesia Sea Accident
Indonesia Sea Accident : बाली: इंडोनेशिया के लोकप्रिय पर्यटन स्थल बाली के पास समुद्र में एक भयावह हादसा सामने आया है। 65 यात्रियों और क्रू मेंबर्स को लेकर जा रही एक फेरी दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिससे अब तक दो लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 43 लोग अभी भी लापता हैं। राहत दलों ने 20 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है, लेकिन खराब मौसम और ऊंची लहरों के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में गंभीर चुनौतियां बनी हुई हैं।
Indonesia Sea Accident : आधे घंटे में ही डूब गई फेरी
यह हादसा स्थानीय समयानुसार रात 11:20 बजे हुआ, जब फेरी ने जावा के केतापांग बंदरगाह से बाली के गिलिमनुक बंदरगाह के लिए अपनी लगभग 50 किलोमीटर की यात्रा शुरू की थी। कुल 65 लोगों (53 यात्री और 12 क्रू सदस्य) के साथ-साथ फेरी पर 14 ट्रक और 22 वाहन भी लदे हुए थे। लेकिन रवाना होने के महज आधे घंटे बाद ही फेरी समुद्र की ऊंची लहरों में फंसकर डूब गई।
Indonesia Sea Accident : राहत और बचाव में बाधा बना खराब मौसम
बन्युवांग के पुलिस प्रमुख रामा समतामा के अनुसार, हादसे की खबर मिलते ही कोस्ट गार्ड, पुलिस और राहत-बचाव टीमें मौके पर रवाना कर दी गईं। बचाव अभियान में दो टगबोट, दो इन्फ्लेटेबल रेस्क्यू बोट सहित कुल 9 नावों को लगाया गया है।
रेस्क्यू टीम के एक अधिकारी ने बताया कि कई लोग तेज बहाव वाले समुद्री पानी में घंटों फंसे रहे, जिससे कुछ यात्री बेहोश भी हो गए थे। रात का अंधेरा और करीब दो मीटर ऊंची समुद्री लहरें राहत कार्य में गंभीर रुकावट पैदा कर रही हैं, लेकिन टीमें लगातार प्रयास कर रही हैं।
Indonesia Sea Accident : मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका
फिलहाल दो शव बरामद किए जा चुके हैं, लेकिन लापता लोगों की संख्या को देखते हुए मृतकों की संख्या में इजाफा होने की आशंका जताई जा रही है। स्थानीय प्रशासन और नेवी की टीमें भी अलर्ट मोड पर हैं और प्रभावित क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन जारी है।