
क्या आपने देखी एशिया की सबसे बड़ी 4.5 किलोमीटर लंबी मालगाड़ी, रेल मंत्री ने शेयर किया ट्रायल रन का वीडियो, Watch video
चंदौली/गढ़वा। भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने एशिया की सबसे बड़ी, 4.5 किलोमीटर लंबी मालगाड़ी रुद्रस्त्र का सफलतापूर्वक ट्रायल रन पूरा किया। यह ट्रायल रन उत्तर प्रदेश के चंदौली स्थित गंजख्वाजा रेलवे स्टेशन से झारखंड के गढ़वा तक किया गया, जिसमें 209 किलोमीटर की दूरी 5 घंटे 10 मिनट में 40.50 किलोमीटर प्रति घंटे की औसत गति से पूरी की गई।
Indian Railways: रेल मंत्री ने शेयर किया वीडियो
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी ट्रायल रन का एक वीडियो शेयर किया और बताया कि रुद्रस्त्र भारत की सबसे लंबी मालगाड़ी है, जिसकी लंबाई 4.5 किलोमीटर है। रुद्रस्त्र एशिया की सबसे लंबी मालगाड़ी है, जिससे माल परिवहन और लोडिंग तेज़ हो जाएगी। इससे न केवल संसाधनों की बचत होगी, बल्कि समय की भी बचत होगी।
Indian Railways: मालगाड़ी में 7 इंजन और 345 डिब्बे
मंडल रेल प्रबंधक (DRM) उदय सिंह मीणा ने बताया कि अब माल की त्वरित लोडिंग और परिवहन के लिए पूर्व मध्य रेलवे के पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल (डीडीयू) से धनबाद मंडल तक मालगाड़ियां भेजी जाएंगी। इसमें कुल 345 डिब्बे थे, जिनमें से एक खाली वैगन में 72 टन माल लदा हुआ था।
उन्होंने बताया कि आगे दो इंजन लगाए गए थे और हर 59 बोगियों के बाद हर रैक के साथ एक इंजन लगाया गया था। कुल मिलाकर सात इंजन इस्तेमाल किए गए। एक रैक में 59 बोगियां थीं। उन्होंने बताया कि एक तरह से पांच मालगाड़ियां एक के बाद एक कतार में खड़ी थीं, पहली मालगाड़ी में दो इंजन लगे थे।