
Indian Railway Tourism Corporation
Indian Railway Tourism Corporation
Indian Railway Tourism Corporation : इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन आपको आसान किस्तों में 7 ज्योतिर्लिंग दर्शन करने का मौका दे रहा है.यह यात्रा आपको भारत की पहली पर्यटक ट्रेन भारत गौरव से कराइ जाएगी
Bakrid 2024 : प्रशासन के आदेशों को ताक पर रख कर दरगाह कमेटी सजवा रही रास्ते के डिवाइडर पर दुकाने
Indian Railway Tourism Corporation : टूर के दौरान कई तरह की सुविधाएं आपको IRCTC की ओर से उपलब्ध कराई जाएंगी. यात्रा की अवधि की बात करें को 13 दिन और 12 रात निर्धारित की गई है. टूर की सबसे अहम बात है कि यात्रा का खर्च आप किस्तों में दे सकते हैं
Indian Railway Tourism Corporation
इस टूर पैकेज में दर्शानार्थियों को ओमकलेश्वर, महाकालेश्वर, नागेश्वर, सोमनाथ, त्रयंबकेश्वर, भीमाशंकर और घृणेश्वर के दर्शन करने का मौका मिल रहा है. इसके अलावा द्वावारकाधीश मंदिर के दर्शन भी कर सकेंगे
यात्रा की शुरूआत 26 जून को होगी जबकि यात्रा के समापन की तिथि 8 जुलाई निर्धारित की गई है. यात्रा के दौरान खाना-पीना व रुकने की व्यवस्था IRCTC की ओर से की गई है. और एक गाइड की सुविधा भी यात्रियों को दी जा रही है . वहीं 3 स्टार होटल में रुकने की व्यवस्था भी की गई है…
Kuwait Building Fire Update : प्रधानमंत्री राहत कोष से मृतक भारतीय परिवारों को 2-2 लाख रुपये देने की घोषणा
IRCTC के मुताबिक, इस टूर पैकेज की समय सीमा 13 दिन और 12 रात निर्धारित की गई है. वहीं खर्च की बात करें तो शुरुआती कीमत 24,300 रुपये तय की गई है. वहीं थर्ड ऐसी के लिए 40,600 रुपये प्रति यात्री साथ ही सकेंड एसी के लिए
प्रति यात्री 53,800 रुपये खर्च करने होंगे. आपको बता दें कि इस खर्च में दोपहर और रात के खाने के साथ एसी और नॉन एसी बस का किराया भी शामिल है.
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.