
भारत पहली बार करेगा विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप की मेजबानी, नई दिल्ली में होगा आयोजन
भारत, 2025 में नई दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा। विश्व पैरा एथलेटिक्स (WPA) ने इस ऐतिहासिक आयोजन की घोषणा की है। यह टूर्नामेंट 26 सितंबर से 5 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा और भारत में पहली बार आयोजित होगा।
हालांकि, यह पहली बार नहीं होगा जब यह चैंपियनशिप एशिया में हो रही है, इससे पहले 2015 में दोहा, 2019 में दुबई और इस साल कोबे में इसका आयोजन हुआ था।
इसके साथ ही, भारत की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में विश्व पैरा एथलेटिक्स ग्रैंड प्रिक्स भी आयोजित किया जाएगा, जो 11 से 13 मार्च के बीच होगा। इस बारे में भारतीय राष्ट्रीय पैरालंपिक समिति (NPC) ने एक बयान जारी कर कहा कि “NPC इंडिया को भारत में पहली बार पैरा एथलेटिक्स विश्व चैंपियनशिप की मेज़बानी करने का अवसर मिलना गर्व की बात है। यह आयोजन भारत के खेल महाशक्ति बनने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है और इससे 2036 ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों की मेज़बानी के लिए हमारी दावेदारी और मजबूत होगी।”
वहीं, विश्व पैरा एथलेटिक्स के प्रमुख पॉल फिट्ज़गेराल्ड ने कहा, “हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि नई दिल्ली में 2028 पैरालंपिक के पहले बड़े चैंपियनशिप का आयोजन होगा। यह भारत का अब तक का सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय पैरा खेल आयोजन होगा, जो हमारे खेल को बढ़ावा देने, प्रशंसक आधार को मजबूत करने और विकलांग व्यक्तियों के प्रति समाज की सोच को बदलने का एक बड़ा अवसर होगा।”
आपको बता दें कि 2024 में होने वाली विश्व चैंपियनशिप में भारत ने छह स्वर्ण सहित 17 पदक जीते थे और वह तालिका में शीर्ष छह में रहा था।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.