
India Tour of Australia
India Tour of Australia: नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम रवाना हो चुकी है। दिल्ली एयरपोर्ट पर पूर्व कप्तानों रोहित शर्मा और विराट कोहली सहित कई स्टार खिलाड़ी स्पॉट हुए, जिससे फैंस की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। रोहित ने बस से उतरते ही फैन को ऑटोग्राफ दिया, जबकि बस में विराट, रोहित और श्रेयस अय्यर साथ नजर आए। अन्य खिलाड़ियों में कप्तान शुभमन गिल, ध्रुव जुरेल, यशस्वी जायसवाल, हर्षित राणा, केएल राहुल, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, नीतीश रेड्डी और प्रसिद्ध कृष्णा शामिल रहे।
Rohit Sharma giving autograph to fan at Delhi airport as he left for Australia.❤️🇮🇳 pic.twitter.com/EEdgwpOd5M
— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) October 15, 2025
India Tour of Australia: बीसीसीआई सूत्रों के अनुसार, 15 अक्टूबर को टीम दो बैचों में रवाना हुई। पहला ग्रुप सुबह उड़ा, जबकि दूसरा शाम को बिजनेस क्लास उपलब्धता पर निर्भर। वनडे सीरीज का आगाज 19 अक्टूबर को पर्थ में होगा। इस सीरीज में शुभमन गिल को वनडे कप्तान बनाया गया है। टेस्ट के बाद अब वे वनडे टीम की कमान संभालेंगे। रोहित को कप्तानी से मुक्त कर प्योर बैट्समैन के रूप में रखा गया है। चयनकर्ता अजित अगरकर ने कहा कि रोहित-कोहली ने 2027 वनडे विश्व कप के लिए कमिटमेंट नहीं दिया, क्योंकि आने वाले वर्षों में 50 ओवर मैच कम होंगे।
India Tour of Australia: टी20 विश्व कप 2024 जीतने के बाद दोनों ने टी20 और टेस्ट से संन्यास ले लिया था। अब वनडे में उनकी जोड़ी फिर मैदान संभालेगी, जिससे फैंस में जोश है।
🚨Virat Kohli at Delhi Airport, leaving for Australia ahead of the ODI series🚨#ViratKohli #RohitSharma pic.twitter.com/3PfFV3JjwH
— Shailesh Kumar (@KumarShail794) October 15, 2025
India Tour of Australia: दौरे का शेड्यूल:
पहला वनडे पर्थ (19 अक्टूबर), दूसरा एडिलेड (23 अक्टूबर), तीसरा सिडनी (25 अक्टूबर)। इसके बाद पांच टी20: 29 अक्टूबर (वेन्यू अनिर्धारित), 31 अक्टूबर, 2 नवंबर, 6 नवंबर और 8 नवंबर।
India Tour of Australia: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम-
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपकर), यशस्वी जायसवाल।